झांसी (उ.प्र.) : कई बार कर्जा वसूली के लिये निजी कम्पनियाँ गलत कदम तक उठा लेती है, ऐसे ही झाँसी से एक निजी समूह के बैंक द्वारा दबंगई का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आरोप लगाया है कि एक निजी बैंक के कर्मचारियों ने किश्त न चुका पाने पर उसकी पत्नी को बंधक बना लिया और उससे कहा कि ‘बकाया किश्ते जमा करो तब अपनी पत्नी को लेकर जाओ।’ इस घटना से रविन्द्र के लिये मुसीबत खड़ी हो गई, फिर पीड़ित ने इसकी शिकायत किसी तरह से पुलिस से की, जिसके बाद बंधक पत्नी को छुड़ाया गया। वहीँ इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
मामला है झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र निवासी रविंद्र वर्मा ने मोंठ थाने में एक लिखित शिकायत दी है। उसने बताया की मोंठ क्षेत्र स्थित बम्हरौली गांव के आजाद नगर मोहल्ले में एक प्राइवेट समूह लोन देने वाले बैंक की शाखा है। यहां से उसने लोन लिया था। इस संबंध में वह सोमवार को अपनी पत्नी पूजा वर्मा के साथ दोपहर 1 बजे से बैंक गया हुआ था। उसे अंदाजा नहीं था कि उसके साथ एक गलत किस्सा हो जायेगा, इस मामले में रविंद्र का आरोप है कि बैंक के अंदर उसे और उसकी पत्नी को जबरदस्ती बैठ कर रखा गया था और उससे कहा गया कि जब तक बकाया कर्जे की रकम जमा नहीं होगी, तब तक उसकी पत्नी को नहीं छोड़ा जाइगा। रविंद्र के अनुसार उससे कहा गया, ‘घर जाओ और पैसा लेकर आओ उसके बाद अपनी पत्नी को यहां से ले जाओ।’
इसके बाद पीड़ित के लिये मुसीबत खड़ी हो गई, उसके पास रकम नहीं थी, जिसके कारण वह काफी परेशान हो गया। पीड़ित पति ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने बैंक कर्मचारियों से विनती की और बताया कि वह पैसे की व्यवस्था में असमर्थ है, लेकिन कर्मचारियों ने कोई बात नहीं सुनी और पैसे का दबाव बनाते रहे। अंत में थक-हारकर उसने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक से लगभग 4 घंटे बाद उसकी पत्नी को निकालकर मोंठ थाने भेजा गया, जहां पीड़ित दंपति ने लिखित शिकायत बैंक के खिलाफ की। इस तरह पीड़ित को उसकी पत्नी वापस मिल पाई। ऐसे दबंगई के मामले कई बार सामने आते रहते है।
रविंद्र ने कितना लोन लिया था :
पीड़ित ने बताया कि उसने बैंक से 40000 रुपये का पर्सनल लोन लिया था, जिसकी मासिक किश्त 2120 रुपये थी। अब तक वह 11 किश्ते जमा कर चुका है। उसका आरोप है कि बैंक में केवल 8 किश्तें ही दिखाई जा रही हैं। वहीँ रविंद्र का दावा है कि बैंक के एजेंट ने उसकी तीन किश्तों का पैसा जमा नहीं किया है और उसे गबन कर लिया है। वहीं, मोंठ थाना प्रभारी का कहना है कि उनके पास मामले की जानकारी आई है, जिसके संबंध में बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। अन्य तरीके से मामले की जांच की जा रही है, जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी। वहीँ पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।



