बेंगलुरु से अलकायदा की आतंकी शमा परवीन गुजरात एटीएस की गिरफ्त में, ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल की है मास्टरमाइंड।

अहमदाबाद (गुजरात) : भारत में पर विभिन्न तरीकों से आतंकवादी हमलों का खतरा लगातार बना रहता है, ऐसे में भारत की सुरक्षा एजेंसियां और जांच एजेंसियां मुस्तैदी से जुटी रहती है। जिसके चलते गुजरात एटीएस पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बेंगलुरु से शमा परवीन को गिरफ्तार किया है। शमा परवीन अलकायदा की आतंकी और भारत में ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल की मास्टरमाइंड है। उसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को बरगलाना और उन्हें भारत विरोधी गतिविधियों से जोड़ना था। बता दें, कुछ दिन पहले गुजरात एटीएस ने गुजरात से 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही के आधार पर ही शमा परवीन की गिरफ्तारी हुई है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इसकी जानकारी देते हुए गुजरात एटीएस को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि शमा परवीन ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त होना कबूल कर लिया है। उससे पूछताछ में और खुलासे होने की उम्मीद है।