हरदोई (उ.प्र.) : जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक शादीशुदा जोड़े की जिन्दगी बर्बाद हो गई है। मामला है पत्नी के धोखे से आहत होकर एक पति ने जहर खा लिया। दरअसल पत्नी का प्रेम-प्रसंग दूसरे मुस्लिम युवक के साथ चल रहा था। दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी और दोनों के 4 बच्चे भी हैं। पति ने मरते हुए सारी कहानी डॉक्टरों को बताई है। इस मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार हरदोई के शाहाबाद में रहने वाला 45 साल का सर्वेश उर्फ लाली मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था। कुछ समय से उसकी पत्नी रिंकी का मोहल्ले के ही हाकिम से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह प्रेमी हाकिम के साथ चली भी गई थी। मगर वापस आ गई थी। पत्नी ने उस दौरान पति सर्वेश से कहा था कि अब वह आगे से हाकिम के साथ कोई भी संबंध नहीं रखेगी।
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले दोनों में फिर बात होना शुरू हो गई। 3 दिन पहले सर्वेश ने अपनी पत्नी को फिर से हाकिम संग बात करते हुए पकड़ लिया। इसको लेकर दोनों के बीच खूब विवाद हुआ। जिसको लेकर सर्वेश मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था, वहीँ इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार के दिन पत्नी अपने चारों बच्चों और पति को छोड़कर हाकिम के साथ चली गई थी।
बताया जा रहा है कि जब सर्वेश ने पत्नी से फोन पर इसके बारे में सवाल किए तो पत्नी ने उससे कहा, ‘जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’ पत्नी के इस ताने ने सर्वेश को अंदर से तोड़ दिया और उसने जहर खा लिया। बच्चे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. मगर उसकी मौत हो गई। ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मृतक की पत्नी और हाकिम के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में कार्यवाही करने की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीँ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले को लेकर अनुज मिश्रा (सीओ शाहाबाद हरदोई) ने बताया है कि, सर्वेश नाम के युवक ने जहर खा लिया था, इसकी सूचना मिली थी। उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो आवश्यक कार्यवाही होगी वह की जायेगी।



