सड़क पर युवक – युवती का हुआ झगड़ा, युवराज कालवानी ने गालियाँ देकर अश्लील विडियो वायरल करने की दी धमकी।

रायपुर : वर्तमान में युवाओं पर प्रेम – प्रसंग का भूत सवार है, ऐसे में वो काफी आगे तक निकल जाते है, वहीँ मोबाईल में कैमरा और इन्टरनेट कि दुनियां उनके लिये कितनी घातक है, वो इस खबर से समझा जा सकता है। ऐसे में राजधानी के कमल विहार में बीच सड़क एक कपल के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक, अपनी गर्लफ्रेंड से न केवल बदसलूकी करता हुआ नजर आ रहा है, बल्कि उसे ब्रेकअप की धमकी देने के साथ-साथ अश्लील गालियां भी देता नजर आ रहा है। यह मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

विवाद के दौरान युवक युवती को धमकाते हुए यह भी कहता है कि उसका आपत्तिजनक वीडियो उसके पिता को भेज देगा। जवाब में युवती कहती है “भेज दो, जाओ।” मामला यहीं नहीं रुका। जब पास खड़े लोगों ने युवक को टोका और गाली गलौज से मना किया, तो उसने गुस्से में आकर उन्हें कार से कुचलने की धमकी दे डाली। उपद्रव मचाने वाले युवक का नाम युवराज कालवानी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने वायरल वीडियो और कार के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। ऐसे में यदि युवक उक्त कोई विडियो अगर हो तो वायरल कर देने पर युवती के लिये बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।