इंडिगो फ्लाइट में यात्रा के दौरान हफीजुल रहमान ने हुसैन अहमद को मारा था थप्पड़, जिसके बाद पीड़ित का कोई पता नही चल पाया, अब परिवार ने बताया ये….।

सिलचर (असम) : मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-138 में हैरान करने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें फ्लाइट में एक यात्री ने अचानक दूसरे यात्री को थप्पड़ मारा था। जिसके बाद पीड़ित अपने घर नहीं पहुँच सका था, जिससे उसके परिजन चिंतित थे। वहीँ अब असम के सिलचर के रहने वाले हुसैन अहमद मजूमदार आखिरकार सही-सलामत अपने घर लौट आए हैं। कुछ दिनों पहले मुंबई से सिलचर जा रही इंडिगो फ्लाइट में सफर के दौरान उन्हें अचानक पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद उनके पास बैठे सहयात्री ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।फ्लाइट में सहयात्री को थप्पड़ मारने वाले आरोपी की पहचान हाफिजुल रहमान के रूप में हुई है। फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने पर उसे पहले CISF के हवाले किया गया था।

इस घटना के बाद जब फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी, तो थप्पड़ मारने वाले रहमान को पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि, कुछ देर बाद छोड़ भी दिया गया। वहीं, हुसैन एयरपोर्ट से अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद ना वो सिलचर एयरपोर्ट पहुंचे और ना ही परिवार से कोई संपर्क कर पाए। इस वजह से परिवार के लोग बेहद डर गए। कई घंटों की तलाश और पुलिस की मदद से हुसैन अहमद को 800 किलोमीटर दूर असम के बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिले। रविवार (3 अगस्त)  की सुबह करीब 7 बजे वे सड़क मार्ग से अपने गांव लाठीग्राम (कटिगरा) पहुंचे। उनके घर लौटने की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। हुसैन अहमद को सही सलामत देखकर घर वालों ने राहत की सांस ली।

हुसैन ने घर पहुंचकर परिवार को देखकर इत्मिनान जाहिर किया। हुसैन के वालिद ने बताया कि फ्लाइट में हुई घटना के बाद उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जब उन्हें सबसे ज्यादा मदद की जरूरत थी, तब एयरलाइन ने कोई साथ नहीं दिया। इसलिए उन्होंने सब कुछ अल्लाह पर छोड़ दिया। जिसके बाद हुसैन अब घर पहुँच चुका है। हुसैन की तबीयत अभी पूरी तरह ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वह ज्यादा बोल नहीं सके। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि, “मैं दुआ करता हूं कि ऐसी घटना भविष्य में किसी के साथ न हो।” इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सहयात्री हफीजुल रहमान पर प्रतिबंध लगाया है। अब वह इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में यात्रा नहीं कर सकेगा।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर आरोपी की हरकत की कड़ी निंदा की है. इंडिगो ने कहा कि हमारी एक उड़ान में हुई इस झड़प की घटना की हमें जानकारी है. ऐसा अनुशासनहीन व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम ऐसे किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं जो हमारे यात्रियों सुरक्षा कि दृष्टि से घातक हो। वहीँ इस मामले में आपको बता दें कि सोशल मीडिया में जब इस घटना का विडियो वायरल हुआ तो इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी की गई थी, जिसमें आरोपी को हिन्दू बताया जा रहा था, जो कि दावा गलत निकला।