पूर्व स्वास्थ्यमंत्री टी एस सिंहदेव के घर हुई चोरी, सामने आई ये जानकारी….।

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री (स्वास्थ्यमंत्री) और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। यहाँ चोरों ने आंगन में लगी हुई पीतल से बनी हाथी की मूर्ती पर हाथ साफ कर कर दिया है। यहाँ कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। यह घटना मंगलवार रात की है। इसका CCTV भी सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात युवक परिसर में चोरी कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। चोर पीछे के रास्ते आया था। मूर्ति का वजन करीब 15 किलो से ज्यादा था, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। वहीं, बता दें कि टीएस सिंहदेव इस समय विदेश प्रवास पर है।

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर चोरी की घटना का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। इस फुटेज में चोर उनके बंगले में प्रवेश करते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान केवल सुरक्षाकर्मी और नौकर मौजूद थे। घर के रिनोवेशन के दौरान ऐसी दो मूर्तियां बरामदे में लगाई गई थी, जिसमें से एक पर चोरों ने हाथ साफ किया है। वहीँ पुलिस ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, चोर को जल्द ही पकड़ लिये जायेगा। इस घटना ने एक बार फिर वीआईपी सुरक्षा की पोल खोल दी है। पूर्व डिप्टी सीएम जैसे प्रमुख नेता के सरकारी निवास पर हुई यह चोरी सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।परिवार की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक परिवार इस घटना से हैरान और चिंतित है।