रायपुर : ठगी के मामले कई बार सामने आते है, ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने मोहल्ले की महिलाओं को लोन दिलवाने के नाम पर भरोसे में लिया और फिर रकम को शेयर बाजार में दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। सूचना के बाद इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ज्योति यादव निवासी हांडीपारा ने आजाद चौक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहल्ले की ही महिला प्रेरणा शर्मा (पति संपन्न शर्मा, 49 वर्ष), निवासी ब्राह्मणपारा ने मोहल्ले की कई महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलवाया था।
लोन की रकम महिला खुद रखकर यह कहती रही कि वह शेयर बाजार में निवेश कर दोगुना लाभ दिलवायेगी। उसने किसी भी महिला को लोन की रकम नहीं दी थी। प्रेरणा शर्मा ने इसी झांसे में ज्योति यादव से 3,75,000 रुपये और अन्य महिलाओं से भी लाखों रुपये की ठगी कर ली। शिकायत के बाद आजाद चौक पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेरणा शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जिन महिलाओं से ठगी की गई है, वे महिलायें काफी मुसीबत में फंस गई है, उनके हाथ में पैसा तो आया नहीं, बल्कि कर्जा भी चढ़ गया। वहीँ आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।
कई महिलाओं से लिया पैसा :
ज्योति की ही तरह मोहल्ले की गायत्री यादव, तरूणा यादव, उमेश्वरी गोस्वामी, तिलेश्वरी साहू, करूणा ढीमर, बबीता यादव, आशा लहरे, गंगा लहरे, नमीता यादव, पूर्णिमा ढीमर सहित अन्य महिलाओं के नाम पर भी विभिन्न बैंकों से लोन निकलवाकर अपने पास रख लिया है। पुलिस के मुताबिक ज्योति यादव की ब्राह्मणपारा निवासी प्रेरणा शर्मा से जान-पहचान थी। प्रेरणा ने उसे बताया था कि वह महिलाओं को लोन दिलाने का काम करती है। उसकी बातों में भरोसा करके ज्योति ने उनके कहने पर वर्ष 2023-24 में जनलक्ष्मी बैंक से 80 हजार, बंधन बैंक 35 हजार, बीएसएस बैंक 40 हजार एसबीसीसी बैंक 40 हजार, स्पंदना बैंक 35 हजार, स्वास्तिक बैंक से 70 हजार, मुथूट फायनेंस से 40 हजार, एविटास बैंक से 35 हजार रुपए सहित करीब 3 लाख 75 हजार का लोन लिया था। इसके लिए सभी दस्तावेज उसने लगाए, लेकिन लोन की पूरी राशि प्रेरणा ने अपने पास रख ली।



