नितिन गडकरी और बृजमोहन अग्रवाल की मुलाकात, इस दिन से कुम्हारी टोल प्लाजा होगा बंद….।

रायपुर : लम्बे समय कुम्हारी टोल प्लाजा चल रहा है, जो सड़क की निर्माण लागत से कई गुना ज्यादा आय अर्जित कर चुका है, इसको बंद करने की मांग कई बार उठाई जा चुकी है। वहीँ अब कुम्हारी टोल प्लाजा को अगले साल तक बंद कर दिया जायेगा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि जून 2026 से कुम्हारी टोल प्लाजा को पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा। यह निर्णय निरंतर प्रयासों का परिणाम है और इसके लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार है।

बृजमोहन अग्रवाल ने पोस्ट में आगे लिखा है – “भारतमाला परियोजना के अंतर्गत आरंग-रायपुर-दुर्ग 6 लेन बाईपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके पूर्ण होते ही कुम्हारी टोल की उपयोगिता समाप्त हो जायेगी। जिससे जनता के समय, ईंधन और पैसे, तीनों की बचत होगी, शहरों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के Ease of Living की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा। यह निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता की जीत है। आपके सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद।”

कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने कांग्रेस सहित समाजसेवियों का प्रदर्शन :

कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने की मांग को लेकर जून के महीने में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। विकास ने नितिन गडकरी को बताया कि नियम के अनुसार 60 किलोमीटर के दायरे में दो टोल प्लाजा नहीं होना चाहिए। लेकिन कुम्हारी में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से तुरंत कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने की मांग की थी, कई बार इस मुद्दे को आमजन सहित नेता और समाजसेवी उठा चुके है।अब जाकर जून 2006 में इसे बंद करने का अंतिम निर्णय लिया चुका है।