धमतरी : हालाँकि वर्षभर कुत्तों का आतंक लगा ही रहता है, और ये झुण्ड में हमला करते है, लेकिन बारिश के मौसम में उनका आतंक काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में ये किसी को बड़ी हानि भी पहुंचा देते है, ऐसे में धमतरी जिले में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक सामने आया है। यह घटना मैनपुर गांव की है, जहां कक्षा चौथी में पढ़ने वाली 9 साल की आन्या नेताम पर कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। आन्या घर के बाड़ी में खेल रही थी, तभी कुत्तों ने उसे घेर लिया और काटने लगे। इकट्ठे कुत्तों के हमले से आसपास खड़े लोग भी घबरा गये।
बच्ची को 25 टांके लगे :
इस घटना के बाद परिजन बच्ची की चीख सुनकर तुरंत दौड़े और उसे कुत्तों से बचाया। इसके बाद इलाज के लिए नगरी के सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार, आन्या के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं, जिन पर 25 टांके लगाए गए हैं।फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गुरुवार को वह स्कूल से घर लौटीऔर उसके बाद बाड़ी में जाकर खेल रही थी। अचानक आन्या की जोर से रोने की आवाज आई। हम भागते हुए बाड़ी में पहुंचे तो आन्या पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। – परिजन
वहीँ इस घटना के बाद गांव में डर और नाराज़गी का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। इस घटना के बाद से गाँव के अन्य लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सहमे हुये है।
छत्तीसगढ़ में बढ़ा कुत्तों का आतंक :
सिर्फ धमतरी ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कांकेर जैसे जिलों में भी आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ महीने पहले रायपुर के डंगनिया क्षेत्र में 6 साल के बच्चे पर हमला हुआ था, वहीं बिलासपुर में पार्क में खेल रही बच्ची पर कुत्तों ने झुंड में हमला कर दिया था। इन घटनाओं के बावजूद स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही सीमित नजर आई है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। 9 साल की आन्या नेताम पर हुए हमले ने एक बार फिर आवारा कुत्तों की समस्या को उजागर कर दिया है। गांव हो या शहर, यह खतरा हर जगह बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत सख्त कदम उठाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। ऐसे में प्रशासन इस समय का हल निकाल पाने सक्षम नहीं है।
ध्यान दें कभी – भी कुत्तों के काटने के बाद तुरंत ही घाव को डिटर्जेंट साबुन या डेटोल साबुन से साफ़ करें और जल्द से जल्द रैबीज का इंजेक्शन लगवायें।



