कवर्धा : क़ानूनी तौर पर यदि पुलिस आप पर हाथ उठाती है तो आप अपनी आत्मरक्षा में उसे रोक भी नहीं सकते, उसे क़ानूनी कार्य में बाधा माना जायेगा। वहीँ कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के बैरागपारा में एक पुलिस आरक्षक और उसके परिवार पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया गया है। इस मामले में न्याय के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे वार्डवासियों और पीड़ित परिवार ने बताया है कि पुलिस आरक्षक और उसके परिवार वालों ने मिलकर एक परिवार के 6 सदस्यों के साथ जमकर पिटाई की है, जिससे पीड़ित परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फ़ैल गया है।
साथ ही पीड़ित परिवार ने पंडरिया थाने में एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, आरोपी पक्ष पुलिस परिवार से है इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। इसके अलावा एफआईआर दर्ज करने के लिए पैसों की मांग करने का भी आरोप लगाया है।
मामले की निष्पक्ष होगी जांच : एसपी
न्याय पाने ऑफिस पहुंचे वार्डवासियों और पीड़ित परिवार से एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने पंडरिया थाना प्रभारी को दोनों पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही है।



