गाजियाबाद (उ.प्र.) : कानून प्राथमिक तौर पर महिलाओं का पक्ष पहले सुनता है, ऐसे में पुरुष समाज अब लगातार प्रताड़ित हो रहा है, मामला है लोनी थाना क्षेत्र का, जहाँ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ लोनी के अशोक विहार निवासी अनीस ने अपनी पत्नी इशरत पर आरोप लगाया है कि वह इंस्टाग्राम पर अश्लील रील बनाती है और जब भी उसे रोका जाता है तो जान से मारने की धमकी देने लगती है। जिससे वह काफी परेशान है। अनीस का कहना है कि पत्नी ने न सिर्फ उसे झूठे मुकद्दमों में फंसाने की धमकी दी है, बल्कि एक बार उस पर चाकू से हमला भी किया है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।अनीस ने यह वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराया है। जबकि अनीस लगातार प्रताड़ित होता रहा है।
परेशान अनीस का कहना है कि पत्नी का व्यवहार लंबे समय से विवादित है। उसने आरोप लगाया है कि उसके अन्य पुरुषों से संबंध हैं और वह लगातार फोन पर या सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती है। घर का कोई काम नहीं करती और टोकने पर आक्रामक हो जाती है। पति का आरोप है कि पत्नी अक्सर आत्महत्या की धमकी देकर उसे व उसके परिवार को फंसाने की धमकी देती है और मायके पक्ष भी इस पूरे विवाद में उसका साथ देकर दबाव बनाता है। जिससे अनीस और उसका परिवार काफी परेशान है।
अनीस ने बताया है कि पत्नी पहले भी पुलिस को बुलाकर उसका चालान करवा चुकी है, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा और अब वह घर से बेघर हो चुका है। पति का कहना है कि पत्नी और उसके परिजन लगातार उसे व उसके परिवार को जान से मारने और फर्जी केस में फँसाने की धमकियाँ दे रहे हैं। उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है, क्यूंकि क़ानूनी तौर पर पहली सुनवाई महिला की होती है और खुद को निर्दोष और प्रताड़ित साबित करने के लिये उसे सबूतों की जरूरत है, जो कि काफी मुश्किल है।
सामने आया इशरत का विडियो :
अनीस ने जो विडियो पुलिस को उपलब्ध करवाया है उसमें इशरत कह रही है कि ‘आज तुझे नींद की गोली देकर न मार दूं तो मैं अपनी बाप की औलाद नहीं’… इन शब्दों के साथ गाजियाबाद की इशरत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इशरत यह धमकी किसी और को नहीं बल्कि अपने पति को दे रही है। इस वायरल वीडियो में इशरत कह रही है कि पति की हत्या के बदले अगर उसे जेल भी जाना पड़े या उसे फांसी भी लग जाए तो उसे मंजूर है। इसके साथ इशरत का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह अनीस को चाकू मारने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है। वहीँ अनीस अब काफी डरा हुआ है।



