रायपुर : दुकानदारों की कार्यविधि से आम जनता के लिये कई बार मुसीबत खड़ी हो जाती है, ऐसे में समय – समय पर निगम द्वारा कार्यवाही की जाती है। ऐसे ही नगर निगम रायपुर ने स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए लाखे नगर क्षेत्र के 8 कपड़ा दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश और जोन 5 जोन कमिश्नर क्षीरसागर नायक के मार्गदर्शन में जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाखे नगर में औचक निरीक्षण किया गया। यहाँ निरीक्षण के दौरान दुकानों में डस्टबीन न मिलने और स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही की पुष्टि हुई।
इस पर स्वास्थ्य विभाग ने 8 दुकानदारों पर कुल 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही सभी दुकानदारों को भविष्य में दुकान परिसर में अनिवार्य रूप से डस्टबीन रखने के निर्देश दिए गए है। इस कार्यवाही का दुकानदारों ने विरोध भी किया। इस निरीक्षण कार्यवाही में जोन 5 स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू, प्रेम मानिकपुरी और दिलीप भारती की मौजूदगी में की गई। साथ ही निगम ने चेतावनी दी है कि स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर आगे और कड़ी कार्यवाही की जायेगी।



