झांसी (उ.प्र.) : जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला है झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर में घुसकर शनि नामक युवक ने अपनी पत्नी सफीना पर चाकू से अचानक हमला कर दिया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। जहाँ गंभीर रूप से घायल सफीना को पहले गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पीड़ित सफीना की उम्र 27 साल है और उसकी शादी चार साल पहले मऊरानीपुर निवासी शनि से हुई थी। दोनों की एक तीन साल की बेटी भी है। मिली सूचना के मुताबिक शादी के बाद से ही दोनों के बीच लगातार विवाद चलता रहा है, आये दिन विवाद होते रहते थे , ऐसे ही एक बार शनि ने झगड़े के दौरान अपनी पत्नी पर गोली भी चलाई थी। इसी हमले के बाद से सफीना मायके में रह रही थी और वहीं ब्यूटी पार्लर चलाकर अपने जीवनयापन कर रही थी। उसने पति के खिलाफ मारपीट और तलाक का केस भी दर्ज कराया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी असमा बकार ने बताया कि 12 सितंबर को शनि ने अपनी पत्नी सफीना पर ब्यूटी पार्लर में घुसकर हमला कर दिया। सफीना को घटना के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।



