धमाके के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ी में लगी आग, वाहन एजेंसी पर लगा लापरवाही का आरोप।

बिलासपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र में दोपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ी में जोरदार धमाके के साथ आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यहाँ आग से गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गाड़ी मालिक ने वाहन एजेंसी पर लापरवाही का आरोपी लगाया है. बताया जा रहा सर्विसिंग के लिए एजेंसी वाले टालमटोल करते रहे। पहले ही गाड़ी में समस्या होने पर सूचना दी थी, फिर भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। गाड़ी मालिक ने कहा समय रहते मरम्मत कर दी जाती तो यह हादसा टल सकता था। गाड़ी में आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने इस मामले में जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही है, जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।