बिलासपुर : आजकल कौन किसके साथ भाग जाये कह पाना मुश्किल है, रोज अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम – प्रसंग के मामले सामने आ रहे है, जिसमें कई खौफनाक अपराध तक हो रहे है। ऐसे ही बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के बेलपान में रहने वाले ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी जेब में मिले सुसाइड नोट में भाजपा नेता के बेटे द्वारा पत्नी को भगाकर ले जाने की बात लिखी थी। सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने भाजपा नेता के बेटे और पत्नी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मामले में कार्यवाही नहीं होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे।
परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। तखतपुर क्षेत्र के बेलपान में रहने वाले देवनाथ मरकाम ने बताया कि वह दिव्यांग होने के कारण गांव में टेलरिंग करके गुजर बसर करता है। उनका छोटा भाई देवलाल मरकाम (52) गांव में रोजी मजदूरी करता था। उसकी लाश पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला। इस घटना से मृतक के परिजन स्तब्ध रह गये।
इस सुसाईड नोट में लिखा था कि उसकी पत्नी अनिता मरकाम का गांव में ही किराना दुकान चलाने वाले दद्दू कौशिक से प्रेम संबंध था। उसने अपनी पत्नी और किराना दुकान संचालक को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाईश भी दी थी। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी अनिता को लेकर दद्दू भगा ले गया। इसकी जानकारी होने पर देवलाल मरकाम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इधर आरोपी पर कार्यवाही नहीं होने के कारण स्वजन आक्रोशित हो गए। गांव के लोगों के साथ परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने आरोपी दद्दू कौशिक और अनिता मरकाम के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। जबकि पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।
पुलिस पर लापरवाही के लग रहे आरोप :
इस घटना के बाद एसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला के गायब होने की जानकारी होने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। किसान ने जब आत्महत्या कर ली तब भी पुलिस जुर्म दर्ज करने टालमटोल कर रही है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस पर मामले में लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है की दबाव के कारण पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।



