रायपुर : वर्तमान में सटोरियों पर लगातार कार्यवाही हो रही है, फिर भी सटोरिये बेख़ौफ़ इस कार्य को अंजाम दे रहे है। सामने आये मामले के अनुसार महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोबाईल में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस मामले में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी। रायपुर में एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट और तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऑनलाईन सट्टा 777 के संचालक को पकड़ा है। इस मामले में जानकारी मिली है कि आरोपी इलेक्ट्रॉनिक दुकान की आड़ में व्यापारी ऑनलाईन सट्टा का कारोबार कर रहा था। मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्त में लिया गया है। आरोपी संजय कटनी जिले में सिटी कोतवाली के गुरूनानक वार्ड झूलेलाल मंदिर के सामने वाली में रहने वाला है। फिलहाल वह तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में रह रहा था।
बुधवार को मारा था छापा :
1 अक्टूबर को एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के बनियापारा गुरूकृपा कॉम्पलेक्स स्थित यश इलेक्ट्रॉनिक का संचालक अपनी दुकान में महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोबाईल फोन में ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहा है। इसके बाद एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट और तिल्दा नेवरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दुकान पर छापा मारा, जहां संजय करमचंदानी को गिरफ्तार किया गया है। संजय लगातार सट्टेबाजी के काम को अंजाम दे रहा था, वहीँ इस मामले में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
इस मामले में जब उसके मोबाईल को चेक किया गया तो वह बेटिंग ऐप 777 एक्सचेंज के जरिए ऑनलाईन सट्टा खेल रहा था।जो कि महादेव एप से जुड़ा बताया गया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 मोबाईल, 5000 रुपये नकद, 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है।



