धर्म पूछकर डिलीवरी बॉय नदीम पर किया गया जानलेवा हमला, मामले में सामने आई ये जानकारी….।

हैदराबाद (तेलंगाना) : राजधानी में एक डिलीवरी बॉय नदीम पर सिर्फ मुसलमान होने की वजह से जानलेवा हमला करने की जानकारी सामने आई है, ऐसे में मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है। हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस हमले में नदीम को गंभीर चोटें आई हैं। घायल नदीम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र के मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया है।

दरअसल, बीते बुधवार (8 अक्टूबर) की रात एक डिलीवरी बॉय मोहम्मद नदीम हैदराबाद के पुराने शहर मुगलपुरा के सुल्तान शाही क्षेत्र में पार्सल पहुंचाने के लिए गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने मोहम्मद नदीम से उसका नाम और धर्म पूछा, जिसके बाद मोहम्मद नदीम पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित नदीम को उस्मानिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। हालाँकि इस मामले में सामने आई जानकारी की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पीड़ित ने जैसा बताया उसके अनुसार।

वहीँ प्राथमिक उपचार प्राप्त करने के बाद, उन्होंने मुगलपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन उनकी हालत पुलिस स्टेशन में बिगड़ गई और वह गिर पड़े। उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया.। इस घटना के बाद मजलिस बचाओ तहरीक के प्रवक्ता अमजदुल्ला खान ने पीड़ित नदीम से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की। वहीं, इस मामले पर मुगलपुरा पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 117 (2) के साथ धारा 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की खोजबीन जारी है।

ऐसे ही बीते दिनों ओड़िशा के कटक में दो मुस्लिम फेरी वाले (गांव में घुमकर कपड़े बेचने वाले) को उनके धर्म की वजह से पीटा गया और दूसरे धर्म का नारा लगाने पर मजबूर किया गया। वे दोनों पीड़ित व्यक्ति बुजुर्ग थे। उन पर एक धार्मिक उन्मादी युवक लगातार लाठियां बरसा रहा था और गालियां दे रहा था। साथ ही दोनों बुजुर्ग व्यक्ति से जय श्री राम के नारे भी लगाने को कहा गया।