राजधानी में नर्स की हत्या का राज खुला, गिरफ्त में आरोपी, बताया ये कारण….।

रायपुर : कम उम्र के युवाओं में समझ की कमी होती है, पहले उनमें बुद्धि विकसित होने में समय लगता था और कोई खौफनाक कदम उठाने की हिम्मत नहीं करते थे, वहीँ वर्तमान में सामान्यतया हर युवा प्रेम – प्रसंग में पड़ गया है और चलचित्रों से प्रभावित होकर खौफनाक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं हिचक रहा है। ऐसे ही राजधानी रायपुर के टिकरापारा में नर्स प्रियंका दास के हत्याकांड का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में युवती के ही दोस्त दुर्गेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती की सीने में चाकू मारकर मौत के घाट उतारा था और वारदात में उपयोग किए चाकू को लेकर फरार हो गया था, इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।

मृतिका प्रियंका दास और आरोपी दुर्गेश वर्मा कुछ समय पहले एक साथ नौकरी करते थे। आरोपी मृतिका से प्रेम करता था लेकिन आरोपी को शक था कि प्रियंका किसी अन्य व्यक्ति से बात करती है। इसी शक ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।पुलिस के अनुसार, युवती और आरोपी के बीच एक अन्य युवक सन्नी से बातचीत करने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर युवक और युवती के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। आरोपी युवती को रास्ते से हटाने का मन बना चुका था। इसी विवाद सुलझाने के बहाने दुर्गेश युवती से मुलाकात करने उसके किराए के रूम में मिलने पहुंचा और समय पाकर युवती के सीने पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया उसके बाद वहां से फरार हो गया।

आरोपी दुर्गेश ने जब युवती की हत्या कर दी उसके बाद युवती के कमरे में रखा चाकू मृतिका के हाथ में थमा दिया ताकि जांच के समय पुलिस को गुमराह किया जा सके। हत्या में इस्तेमाल चाकू को लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दुर्गेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुर्गेश रायपुर गुढ़ियारी का रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस ने मृतिका की सहेली की सूचना तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी दुर्गेश वर्मा को गुढ़ियारी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दुर्गेश पेशे से कंप्यूटर हार्ड वेयर टेक्निशियन है और रायपुर में ही काम करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।