मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : आधुनिकता की अंधी दौड़ और सोशल मीडिया में दिखावे के कारण लोगों में काफी ललक जग गई है, जिसके लिये वो कुछ भी करने को तैयार है। ऐसे ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव और चिरमिरी के भाजपा नेता राजेंद्र दास द्वारा सड़क पर पत्नी का बर्थडे सेलीब्रेट करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उनके द्वारा सड़क पर लग्जरी कार खड़ी कर उसके बोनट पर केक काटा गया और आतिशबाजी भी की गई। यह वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है। जहाँ सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है और ऐसे कई मामलों में सख्त टिप्पणी भी की है।
इसके बाद भी सड़कों पर सेलिब्रेशन का सिलसिला जारी है। ऐसे ही एक मामले में राजधानी रायपुर की महापौर को अपने पुत्र जन्मदिन मनाने पर माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी। वहीँ अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर कर कांग्रेस ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निज सहायक राजेंद्र दास, जो खुद भाजपा नेता भी हैं, सड़क पर खुलेआम पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं। पटाखों और आतिशबाजी के बीच सड़क को निजी जागीर बना दिया गया है। क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ आम जनता के लिए है? भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होता क्या?