वैश्विक : वैसे तो वर्तमान में कोविड 19 से लगातार यही सोचा जा रहा है कि आने वाला वर्ष बेहतर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, बल्कि आम लोगों के लिये साल दर साल समस्यायें बढ़ती ही जा रही है। वहीँ जहाँ साल 2025 को बेहद डराने वाले युद्धों और प्राकृतिक आपदाओं के लिए जाना जाएगा। 2025 में भीषण युद्ध हुए, कितनी प्राकृतिक आपदाएं हुईं, प्लेन क्रैश में लोगों की जान गई। बेहद दुखद घटनाएं घटीं। अब ये साल खत्म होने में सिर्फ 2.5 महीने का समय बाकी है। इसके बाद हम नए साल यानी साल 2026 में प्रवेश करें। साल 2026 को लेकर भी जो भविष्यवाणी सामने आ रही है वो बेहद खौफनाक हैं। जबकि आम जन अच्छे भविष्य की कामना कर रहा है।
हर इंसान नए साल को लेकर यही सोचता है कि आने वाला नया साल उसके और उसके परिवार के जीवन में खुशियां लेकर आएगा. वहीं, लोगों के जेहन में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि आने वाले साल में क्या होगा? हर इंसान भविष्य में अपनी और अपनों की सेहत के बाद अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर सबसे ज्यादा जागरूक रहता है। अब 2026 के लिए बाबा वेंगा की एक नई भविष्यवाणी सामने आई है। बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी आर्थिक तंगी को लेकर है। जो एक बार फिर से डरावनी तस्वीर पेश कर रही है। जो काफी खौफनाक है।
बाबा वेंगा ने की 2026 को लेकर भविष्यवाणी :
दरअसल दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो भविष्य देखने का दावा करते हैं और जब उनकी भविष्यवाणी सही साबित हो जाती है तो लोगों को भी आश्चर्य होता है। ऐसे ही भविष्य देखने वालों में दुनिया में अभी सबसे बड़ा नाम नास्त्रेदमस को माना जाता है तो दूसरा नाम “बाल्कन की नास्त्रेदमस” कहीं जाने वालीं बाबा वेंगा का ही आता है। नास्त्रेदमस की तरह ही पहेलियों में भविष्य की झलक दिखाने वाली बाबा वेंगा ने अगले वर्ष के लिए चिंताजनक वैश्विक घटनाओं की एक श्रृंखला की भविष्यवाणी की है, जिसमें एक संभावित आर्थिक तबाही भी शामिल है जिसे उन्होंने ‘कैश क्रश’ करार दिया है।
अगर कल क्या होगा, यह जानने का मौका आपको आज ही मिले तो क्या कीजिएगा? भले आप भविष्यवाणियों में यकीन ना करते हों, दिल एक बार को कहेगा कि चलो सुन ही लेते हैं। दूसरी तरफ अगर आप भविष्यवाणियों में मानते हैं तो आपने नास्त्रेदमस का नाम जरूर सुना होगा। नास्त्रेदमस को दुनिया के सबसे महान भविष्यवक्ता माना जाता है, ऐसा इंसान जो भविष्य की बात बता सकता है। नास्त्रेदमस ने आज से करीब 470 साल पहले ऐसी कई भविष्यवाणियां की थीं जो कई मौकों पर सच साबित हुईं है, जिसको लेकर आने वाले समय के लिये लोगों में उत्सुकता बनी रहती है। मिशेल डी नास्त्रेदम के रूप में जन्मे नास्त्रेदमस 16वीं शताब्दी के एक फ्रांसीसी ज्योतिषी और चिकित्सक थे। लेकिन दुनिया ने उन्हें उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना।
जब नास्त्रेदमस का नाम लिया जाता है, तो ज्यादातर लोगों की आंखें चमक उठती हैं – कुछ की डर से तो कुछ की जिज्ञासा से। अब नास्त्रेदमस ने 2026 की भविष्यवाणी करते हुए जो पहले लिखी है, उसमें तबाही का संकेत मिलता है। नास्त्रेदमस पहेलियों में ही बात कहते थे और आज उसका मतलब निकाला जाता है। उन्होंने 2026 के लिए लिखा था।
“जब मंगल तारों के बीच अपने पथ पर शासन करेगा,
इंसानी खून अभयारण्य पर छिड़केगा.
पूर्वी दिशा से तीन आग उठेगी,
जबकि पश्चिम मौन में अपनी रोशनी खो देगा”
मंगल का राज, दुनिया में बड़े जंग का संकेत या अंतरिक्ष में कुछ होगा?
एक रिपोर्ट के अनुसार मंगल को युद्ध, संघर्ष और आग का ग्रह कहते हैं और 2026 की शुरुआत में इसका एक मजबूत ज्योतिषीय प्रभाव होगा। ज्योतिष में, इसका मतलब अक्सर आक्रामकता, राजनीतिक तनाव, अशांति और यहां तक कि सैन्य संघर्ष में वृद्धि है। अगर आज की दुनिया के संदर्भ में देखें तो इस पहेली वाली भविष्यवाणी को हम सुपर पावर्स के बीच पहले से ही उबल रहे संघर्ष से जोड़ सकते हैं। चीन और अमेरिका के बीच तनाव, पश्चिम और पूर्व के बीच फिर से जिंदा होते कोल्ड वॉर और हथियारों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती अप्रत्याशित भूमिका से जोड़ा जाता है।
वहीँ एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा ने साल 2026 के लिए एक चरम वैश्विक वित्तीय संकट की भविष्यवाणी की है। उनकी भविष्यवाणी है कि इस साल डिजिटल और फिजिकल दोनों मुद्रा यानी करेंसी की प्रणाली ध्वस्त हो जाएंगी, जिसके कारण कैश क्रश होगा। कैश क्रश होने के कारण बैंकिंग संकट, करेंसी वैल्यू और अधिक कमजोर हो जाएगा और बाजार में तरलता में कमी जैसी घटनाएं हो सकती हैं। इन सबके कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी और महंगाई, उच्च-ब्याज दरों और तकनीकी उद्योग में अस्थिरता जैसे संटक आ सकते हैं। वहीँ आपको बता दें कि अगले वर्ष कारोबार के जानकारों ने भारत में सोने की कीमत दो लाख पार करने की बात कही है तो वैश्विक स्तर पर भी इसका दाम बढ़ना तय है, जो लगभग सही हो रहा है।
नास्त्रेदमस ने 470 साल पहले 2026 के लिए ऐसी भविष्यवाणी की है जिसमें वैश्विक तबाही के संकेत मिलते हैं। 2026 में मंगल ग्रह की ताकत की बात कही जिसका मतलब युद्ध, राजनीतिक तनाव और सैन्य संघर्ष से लगाया जा रहा है। पूर्वी दिशा से तीन आग उठने का मतलब एशियाई देशों जैसे चीन, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की बढ़ती ताकत हो सकता है।
बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर ये बात कही थी कि साल 2025 अशांति का साल है इसमें बहुत सारे युद्ध होंगे। उन्होंने यूरोप में जंग, भूकंप और बाढ़ पर अधिक जोर दिया था, जो लगभग सच साबित हो रही है। तो वहीं अब बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी चर्चा का विषय बन चुकी है। बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर भी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि 2026 में तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा। उनके मुताबिक दुनिया की वैश्विक ताकतें आपस में भिड़ेंगी और दुनिया में तनाव और अधिक बढ़ेगा। उन्होंने कहा था कि चीन के ताइवान पर कब्जे की कोशिश और रूस-अमेरिका के बीच टकराव भी होता, जो अभी तक नहीं हुआ है। साल 2026 में वैश्विक ताकतें आपस में भिड़ेंगी और ये महाविनाश होगा। महंगाई अपने चरम पर होगी और व्यापार चौपट होगा। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि साल 2026 तक हमारी जिदंगी के मालिक हम नहीं होंगे बल्कि हम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का राज होगा, हम तकनीक के गुलाम बन जायेंगे, हम खुद के मालिक नहीं रहेंगे।



