मुंबई (महाराष्ट्र) : बाहुबली की पिछली दोनों फ़िल्में सुपरहिट गई है, वहीँ अब इसका तीसरा भाग भी सामने आ गया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली की ‘बाहुबली द एपिक’ को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति दे दी है। इस फिल्म के मेकर्स ने खुद ये खुशखबरी अपने एक्स पर शेयर की है। साथ ही यह भी बताया है कि इस फिल्म का रनटाइम कितना है और ये सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइज भारत की पहली पैन इंडिया फिल्म मानी जाती है, जिसने भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में नई पहचान दिलाई है और बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाये है। इस तरह से इस महागाथा की कहानी ने न सिर्फ करोड़ों दिल पर राज किया, बल्कि कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है।
2460 करोड़ी फिल्म फिर करेंगी धमाका :
वहीँ अब फिल्म मेकर एस एस राजामौली ‘बाहुबली: द एपिक’ के साथ एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है। वह दर्शकों के सामने एक बार फिर नए तरीके से कहानी पेश करने वाले हैं। बता दें कि यह एक री-एडिटेड और रीमास्टर्ड प्रेजेंटेशन है, जो ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ को एक साथ लाकर एक शानदार कहानी दिखाने का वादा करती है। अगर इसके पहले आप प्रभास की ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो आपके पास एक और सुनहरा मौका है। दर्शक ‘बाहुबली द एपिक’ देख सकते हैं जो इसी महीने रिलीज होने वाली है।
बाहुबली द एपिक कब रिलीज होगी :
अब नई जानकारी यह है कि इस फिल्म को सेंसरशिप से U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। इस फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट है। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘U/A प्रमाणित। 3 घंटे 44 मिनट की शानदार महाकाव्य… जय माहेष्मति #बाहुबलीदएपिक #बाहुबलीदएपिकऑन31स्टऑक्ट’ बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी काफी क्रेज है।
बाहुबली द एपिक बॉक्स ऑफिस पर रचेगी इतिहास?
बता दें कि एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित और प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया अभिनीत दो-भाग वाली फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 600 से 650 करोड़ की कमाई की थी, जबकि बाहुबली फ्रैंचाइजी की दूसरी किस्त, ‘बाहुबली 2’ ने 2017 में दुनिया भर में 9,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। 250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और इस तरह यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। अब ‘बाहुबली द एपिक’ 2025 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के लिए तैयार है। वहीँ अब इसका इंतजार भी खत्म हो गया है।



