बलरामपुर : जिले में अचानक काम करने के दौरान खदान धसक गई। मामला है छुईमिट्टी की खदान में कुछ महिलायें काम कर रही थे, इसी दौरान खदान धसकने से एक महिला की मौत हो गई, तो वहीं एक घायल हो गईं। घटना में दो महिलाएं बाल-बाल बचीं। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मृत व घायल व महिला को बाहर निकाला गया। यह घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मदनपुर की है। दिवाली के अवसर पर घर की पुताई के लिए ग्रामीण महिलाएं छुहीमिट्टी खदान से मिट्टी निकाल रही थीं। इस दौरान ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे एक महिला की नीचे दबने से मौत हो गई, तो वहीं एक घायल हो गई। इस घटना के बाद महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने महिलाओं को बाहर निकाला। इसके साथ ही घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।



