रिश्वतखोर DIG पर हुई कार्यवाही, नगद राशि सहित अकूत मिली संपत्ति और….।

चंडीगढ़ (पंजाब) : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तेज तर्रार IPS अधिकारी और रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, इस कार्यवाही में जितना सामान जब्त हुआ है, उसके बारे में जानकर आपको काफी हैरानी होगी। वहीँ इस गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने हरचरण सिंह भुल्लर से जुड़े पंजाब और चंडीगढ़ स्थित विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ली, जिसमें करोड़ों की नगद रकम और आभूषण बरामद किया गया है। फिलहाल भुल्लर को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

DIG के घर से मिली अकूत संपत्ति :

हरचरण सिंह भुल्लर से जुड़े ठिकानों से लगभग 5 करोड़ नकदी, करीब 1.5 किलोग्राम आभूषण, पंजाब में अचल संपत्तियों और परिसंपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए है। इसके अलावा, दो लग्जरी वाहनों (मर्सिडीज और ऑडी) की चाबियां, 22 लग्जरी घड़ियां, लॉकर की चाबियां, 40 लीटर विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं। वहीं, हथियार में 1 डबल बैरल गन, 1 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, 1 एयरगन, साथ में कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा, किरशानु नामक एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया और सीबीआई अधिकारियों ने उसके पास से 21 लाख रुपये बरामद किए। बेहिसाब इनके यहाँ से जब्त हुआ है।

रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को एक बिचौलिए के साथ 8 लाख रुपये रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि अधिकारी शिकायतकर्ता से मासिक आधार पर भी अवैध भुगतान की मांग कर रहा था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज अदालत के समक्ष पेश किया गया।

ऐसे हुआ DIG का खुलासा :

शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने आरोप लगाया है कि डीआईजी भुल्लर ने उनके खिलाफ सरहिंद में दर्ज 2023 FIR को खत्म करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसके कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ आगे कोई बलपूर्वक या प्रतिकूल पुलिस कार्यवाही नहीं की जाएगी, अपने बिचौलिए के माध्यम से रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि भुल्लर मासिक भुगतान की मांग कर रहे थे, जिसे “सेवा-पानी” कहा जाता है और भुगतान न करने की स्थिति में उसे व्यापार से संबंधित आपराधिक झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी थी। जिससे आकाश काफी परेशान चल रहा था।

भुल्लर और बिचौलिए के बीच क्या बात हुई?

शिकायत के सत्यापन से पता चला है कि भुल्लर ने अपने बिचौलिए के माध्यम से बत्ता से एफआईआर को खत्म करने तथा उसके कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ आगे कोई पुलिस कार्यवाही न हो यह सुनिश्चित करने के लिए 8 लाख रुपये की मांग की थी। भुल्लर और बिचौलिए किरशनु के बीच रिकॉर्ड की गई व्हाट्सएप कॉल ने रोपड़ के डीआईजी के अपराध का खुलासा कर दिया है, जिससे DIG के लिये मुश्किल खड़ी हो गई है। इसके अलावा उनकी बातचीत में, भुल्लर कहता सुनाई देता है, “उससे 8 लाख वसूल करो। फिर वह कहता है – “वह जो भी दे, वसूल कर लो और उससे कुल 8 लाख मांगो।”

गिरफ्तारी के बाद, भुल्लर को चंडीगढ़ स्थित सीबीआई कार्यालय ले जाया गया। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2007 बैच के अधिकारी, भुल्लर रोपड़ संभाग के डीआईजी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने यह पद नवंबर 2024 में ग्रहण किया था। रोपड़ संभाग में मोहाली, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिले शामिल हैं। हरचरण सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक एम. एस. भुल्लर के पुत्र हैं। अपने पूरे करियर के दौरान, भुल्लर ने पटियाला रेंज के डीआईजी, सतर्कता ब्यूरो के संयुक्त निदेशक और जगराओं, मोहाली, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, खन्ना, होशियारपुर और गुरदासपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई पदों पर कार्य किया है। इसके अतिरिक्त, भुल्लर पंजाब सरकार की नशा-रोधी पहल ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।