रायपुर : नशे के सौदागरों का गन्दा खेल लगातार जारी है, नशे की बिक्री राजधानी की गली – गली में जमकर हो रही है। पुलिस भी लगातार कार्यवाही कर रही है। वहीँ अब रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे के निर्देश पर गांजा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर तीन-तीन माह के लिए जेल भेजा गया है। यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन की जांच के बाद की गई है। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों में नूरी दीप (सिविल लाइंस, रायपुर), धर्मेन्द्र टंडन उर्फ बबलू (मंदिर हसौद), पुनीत राम साहू (धरसीवां), भुवनेश्वरी धीवर (गुढ़ियारी), आरती छाबड़ा (डी.डी. नगर), मोहम्मद आज़म (टिकरापारा), अब्दुल आदिल (गंज), बालकृष्ण सिन्हा (कबीर नगर), शैलेंद्र मसीह, संजय बंजारे और मोतीलाल साहू (थाना अभनपुर) और आरती रजक (सिटी कोतवाली, धमतरी) शामिल हैं।
वहीँ कार्यवाही को लेकर संभागायुक्त महादेव कावरे ने बताया है कि यह कार्यवाही प्रदेश में नशे के अवैध व्यापार पर सख्त नियंत्रण और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अब तक संभाग में कुल 38 व्यक्तियों के खिलाफ पिट एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है और कई मामलों में जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है। पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के पीछे लगी हुई है, मौका मिलते ही उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इसमें लड़कियों की भागीदारी भी कम नहीं है।
पुलिस ने यह भी बताया कि सभी आरोपियों को तीन-तीन माह की जेल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की सख्त कार्यवाही से न केवल नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगेगी, बल्कि आम जनता की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। वहीँ नशे के कारण राजधानी में अपराधों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है।



