रायपुर : राज्य में बीते एक दशक से ज्यादा समय से छत्तीसगढ़िया क्रांति के नाम से संगठन बनाकर अमित बघेल द्वारा राज्य का माहौल लगातार खराब किया जा रहा है। राज्य में रह रह सभी समाजों के लोगों का जन्म स्थान छत्तीसगढ़ ही रहा है, ऐसे में वो सवाल पूछ रहे है कि हम छत्तीसगढ़वासी कैसे नहीं हुये या भाषा के नाम पर हमको बाहरी बताकर जबरन विवाद खड़ा किया जा रहा है। इस मामले में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने इसे हिन्दू एकता के लिये खतरा बताया है, हिंदूवादी संगठन से जुड़े योगेश सैनी ने कहा है कि कोई भी राजनीती के चक्कर में इतना गिर जाता हैं जो भगवानों को ही गाली देने लगे है, राजनीती करो पर हिंदू होकर हिन्दुओ के ही देवी देवताओ को गाली देना निंदनीय हैं। ऐसा पाप न करे भगवानों से बड़े नहीं हुए हो अभी, सभी हिंदू देवी देवता के सम्मान करो।
वहीँ अब इस मामले में सिन्धी समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने भी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन, भगवान झूलेलाल और राष्ट्रनायकों के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश जताया है। विभिन्न समाजों ने समाज की आस्था और श्रद्धा को ठेस पहुँचाने वाले इस बयान के विरोध में रायपुर में आज अग्रवाल समाज के सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और कोतवाली थाना का घेराव कर पुलिस अधिकारियों से कठोर कार्यवाही की मांग की। रायगढ़ में सिन्धी समाज ने भी एसपी को कार्यवाही करने के लिये ज्ञापन दिया है। राजधानी रायपुर में भी सिन्धी समाज के लोगों ने सीएसपी से मुलाकात कर अमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
वहीँ शिकायत के आधार पर अमित बघेल के खिलाफ धारा 299 बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि अमित बघेल के इस अमर्यादित बयान से केवल प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी तीव्र विरोध हो रहा है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा सुबह से लगातार टेलीफ़ोनिक माध्यम से विरोध दर्ज करवाया जा रहा है और सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि इस बयान का विरोध रायगढ़, अंबिकापुर, सरगुजा, सराईपाली सहित प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है, जहां समाजजन स्थानीय थानों का घेराव कर FIR दर्ज करवाने और न्यायिक कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इसमें सभी समाज एकजुट है। वहीँ इस मुद्दे पर भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना दरअसल उत्पाती, उन्मादी, उद्दंड और गुंडागर्दी करने वालो का एक गिरोह है जिन पर जल्द कार्यवाही की जायेगी।
वहीं योगी अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन केवल अग्रवाल समाज के ही नहीं, बल्कि समस्त भारतीय समाज में त्याग, सेवा और समानता के प्रतीक हैं। उनके साथ-साथ भगवान झुलेलाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जैसे राष्ट्रपुरुषों के प्रति इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह हिन्दू अस्मिता पर एक गहरी चोट है।
प्रदेश अध्यक्ष किशन अग्रवाल ने कहा कि समाज का यह विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज की गरिमा और परंपरा की रक्षा के लिए है। अग्रवाल समाज सदा से राष्ट्र निर्माण, सेवा कार्य और सामाजिक सद्भाव के लिए समर्पित रहा है। यदि भविष्य में इस प्रकार के अमर्यादित बयान पुनः दिए जाते हैं, तो समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहेगा।
रायपुर सिन्धी समाज ने भी कार्यवाही के लिये सीएसपी को दिया ज्ञापन :
इस मामले में लम्बे समय से प्रमुखतौर पर अग्रवाल समाज और सिन्धी समाज को ज्यादा टारगेट किया जा रहा है, जिसमें दोनों समाज सहित विभिन्न समाज काफी आक्रोशित है, ऐसे में समाज प्रमुखों ने चेतावनी दी है कि यदि अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होती है तो माहौल खराब होने की दशा में सामाजिक लोग जिम्मेदार नहीं होंगे। वहीँ अमित बघेल के खिलाफ विभिन्न थानों में FIR दर्ज करवाई गई है, जिसमें सिन्धी समाज से छत्तीसगढ़ सिन्धी महायत पंचायत और सिन्धी समाज की तरफ से किशोर आहूजा ने मामला दर्ज करवाया गया है, जो कि सामाजिक तौर पर दर्ज किया गया है।
इस मामले की शिकायत में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के महेश दरयानी ,ललित जैसिंघ, श्याम चावला, भरत बजाज, तेजकुमार बजाज, सुनील कुकरेजा, सागर दुल्हानी, विक्रम केवलानी , रवि वाधवानी, विशाल कुकरेजा, गिरीश लहेजा, बलराम आहूजा, राहुल सिंग परिहार, धनेश मटलानी, जतिन नचरानी, नितिन कृष्णानी, राजा जेठानी के साथ ही बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे।



