दुर्ग/भिलाई : सिर्फ युवतियां ही नहीं, बल्कि लड़के भी यौन अत्याचारों के शिकार होते है, ऐसे ही एक मामला सामने आया है, जहाँ मोहननगर थाना पुलिस ने 60 साल के परमसुख सोनी को नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य के जुर्म में गिरफ्तार किया है।इस मामले में आरोपी ने अपनी स्कूटी में लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया है, जिससे लड़का सहम गया। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कोगिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस मामले में सामने आई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने आरोपी से स्कूटी पर लिफ्ट मांगी थी, इसके बाद कुछ दूर जाते ही आरोपी ने नाबालिग लड़के से अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया था। आरोपी ने पहले पीड़ित बालक को किस किया और मना करने के बावजूद उसके संवेदनशील अंगों को छूने लगा। इस घटना के बाद बालक घबराकर किसी तरह अपने घर पहुंचा और उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने तुरंत मोहननगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहननगर पुलिस ने आरोपी पर धारा 296/12 तथा POCSO एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कोर्ट में उसे पेश किया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीँ थाना प्रभारी केशव कोसरे ने बताया कि नाबालिग से जुड़े मामले में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की है। लिखित शिकायत मिलते ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया है। हालाँकि ऐसे मामले कम होते है, लेकिन संवेदनशील मामले है, जिसके लिये त्वरित कार्यवाही करना आवश्यक है।
समाज में आक्रोश :
इस घटना के बाद स्वर्णकार समाज के लोगों में भारी रोष है। इस घटना को लेकर समाज के लोगों का कहना है कि ऐसे दुराचारी तत्व समाज के लिए गंभीर खतरा हैं। इनके खिलाफ सामाजिक स्तर पर भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। समाज ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कठोर कदम उठाने की मांग भी की है। ऐसे में सभ्य समाज जहाँ लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है, वहां अब किशोर अवस्था के बालकों को लेकर भी आम लोगों की चिंता बढ़ गई है।



