नई दिल्ली : देशभर में ड्रग्स की सप्लाई काफी बड़ी मात्रा में होती है। वहीँ ऐसे मामलों को लेकर लगातार कार्यवाही भी होती रहती है, जिसको लेकर गजब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला है दिल्ली–एनसीआर में चल रहे एक बड़े सिंथेटिक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश NCB ने किया है। एनसीबी के हाथ 25 साल का शेन वारिस लगा था। इसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि शेन वारिस ने पूछताछ के दौरान जो एनसीबी को बताया। उसकी वजह से एनसीबी अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी यानी 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन तक पहुंची और उसे जब्त किया गया है, जो काफी बड़ी मात्रा है।
शेन वारिस यूपी के अमरोहा स्थित थाना हसनपुर के मंगरौली का रहने वाला युवक है। इसके पिता का नाम राशिद है। इसके साथ ही एनसीबी की टीम ने उसे नोएडा के सेक्टर-5 स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था। यहां उसने खुद को एक कंपनी का सेल्स मैनेजर बताया था। मगर यहां वह अलग ही खेल खेल रहा था। जिसकी जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुये है।
पूछताछ में कर दिए अहम खुलासे :
मामले की पूछताछ में उसने बताया है कि वह अपने बॉस के कहने पर फेक सिम कार्ड, व्हाट्सऐप और एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल करता था, ताकि उसके नेटवर्क की गतिविधियां किसी को पता न चलें। वहीँ NCB टीम की जांच में शेन वासिर का नाम सामने आने के बाद उसे बीते 20 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस पूछताछ में उसने ड्रग नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी दी है और एक महिला एस्थर किनिमी का नाम बताया, जिसने पहले उसके जरिए एक ड्रग कंसाइनमेंट भिजवाया था। शेन ने इस दौरान उसका मोबाईल नंबर, पता और नेटवर्क की बाकी जानकारियां एनसीबी टीम को दी है। सभी पहलुओं पर NCB कांच कर रही है।
फिर एनसीबी के हाथ लगी अरबों की मेथाम्फेटामाइन ड्रग :
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, शेन से मिली जानकारी के आधार पर NCB ने छतरपुर एन्क्लेव फेज-2 में स्थित एक बिल्डिंग पर 20 नवंबर की रात छापेमारी की थी। ये एस्थर किनिमी का फ्लैट था, जिसका नाम पूछताछ में सामने आया था। यहां से एनसीबी टीम ने 328.54 किलो मेथाम्फेटामाइन ड्रग बरामद की। इसकी कीमत 200 करोड़ रूपये से ऊपर की बताई जा रही है। इसकी बरामदगी काफी अहम मानी जा रही है।
मामले की जांच में सामने आया है कि शेन वासिर इस पूरे नेटवर्क में एक अहम भूमिका निभा रहा था और उसके बॉस विदेशी थे। वहां से ही शेन को निर्देश मिलते थे। बता दें कि इस मामले में एनसीबी ने जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें नागालैंड की महिला एस्थर किनिमी भी है। इसी के साथ शेन वारिस भी एनसीबी की गिरफ्त में हैं। दोनों अब NCB की गिरफ्त ने है।
इसके साथ ही एनसीबी का कहना है कि शेन वारिस से पूछताछ में इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा। पूछताछ में काफी कुछ अहम जानकारी सामने आ रही हैं। एनसीबी का कहना है कि अभी मामले की जांच शुरुआती चरण में है। अभी मामले में कई गिरफ्तारियों होने की उम्मीद है। अभी मामले में कई गिरफ्तारियों होने की उम्मीद है। इनके कनेक्शनों में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है, जिसमें विदेशी तार भी जुड़ेंगे।



