जशपुर : शिक्षा के मंदिर में भी मर्यादायें खत्म हो गई है, जहाँ एक महिला अथवा युवती के लिये समाज में डरकर चलना मजबूरी है तो वह कहीं भी सुरक्षित नहीं है। वहीँ चौंकाने वाला मामला है, जहाँ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मिशनरी स्कूल की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। इस घटना से क्षेत्र में लोगों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा बैड टच और प्रिंसिपल के छेड़छाड़ से परेशान थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का बताया गया है।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा 9वीं कक्षा की छात्रा थी और स्कूल के छात्रावास में रहती थी। उसने हॉस्टल के स्टडी रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से छात्रा का सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें छात्रा ने अपनी आपबीती और प्रिंसिपल द्वारा की गई छेड़छाड़ का जिक्र लिखा है। जानकारी यह भी सामने आई है कि बिना परमिशन छात्रावास का संचालन हो रहा था, जिसमें छात्रा रह रही थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।



