मौसम के उतार चढ़ाव के बीच सामने आई महत्वपूर्ण जानकारी, अगले दो दिनों तक मौसम में होगा बड़ा बदलाव।

रायपुर : बीते दिनों में ठण्ड में कमी आई और छत्तीसगढ़ में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से गायब रही सर्दी एक बार फिर दस्तक देने जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु के ऊपर एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिसका असर मध्य छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा। नए सिस्टम के कारण हवाओं में नमी देखने को मिलेगी जिस कारण से ठंडक बढ़ेगी। जिस कारण से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीँ इस समय शादियों का दौर भी जारी है, ऐसे में सावधानी बरतना भी जरुरी है।

छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में वृद्धि हुई है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है। वहीं, दिन के समय गर्म हवाओं के कारण गर्मी का एहसास भी रहता है। दोपहर में मौसम में गर्मी बढ़ी हुई रहती है।

दो दिनों बाद बढ़ेगी ठंड :

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। गुरुवार के बाद प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ने की शुरुआत हो सकती है। हालांकि अभी तापमान में गिरावत के बाद भी हल्की ठंडक की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के वातावरण में मौजूद नमी की मात्रा धीरे-धीरे कम हो रही है। जिसका सीधा असर राज्य के मौसम में देखने को मिलेगा। मौसम का सीधा असर तापमान पर पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों के भीतर रात का पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है। जिस कारण से रात में ठंड का एहसास होगा। जबकि दिन में धूप होने के कारण ठंड का इतना असर नहीं होगा। वहीँ 10 दिसम्बर के बाद कड़ाके की ठण्ड की उम्मीद जताई गई है।