अलवर (राजस्थान) : हिन्दू युवतियों को फंसाने के मामले लगातार सामने आ रहे है, ऐसे ही राजस्थान के अलवर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम राहुल बताकर हिंदू छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्ली ले जाकर उस पर दबाव बनाया और कोर्ट मैरिज कर ली। हैरानी की बात ये भी है कि मुस्लिम युवक पहले से शादीशुदा है और एक बेटी का पिता भी है, उसके बावजूद उसने यह कृत्य किया।
क्या है पूरा मामला?
इस मामले के अनुसार अलवर के सदर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां कटोरी वाला तिबारा क्षेत्र की एक पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा ने महुआ खर्द निवासी 32 वर्षीय बिल्डर पर धोखे से शादी करने, अपनी वास्तविक पहचान छुपाने और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज कराया। हालांकि देर रात महिला ने कार्यवाही नहीं करने के लिए लिखित में दे दिया और राजीनामा कर अपनी शिकायत वापस ले ली है, इस घटना से युवती और उसके परिजन मानसिक रूप से परेशान है।
पीड़िता के परिजनों के अनुसार, करीब तीन साल पहले युवती की इंस्टाग्राम पर आरोपी से दोस्ती हुई थी। युवक ने खुद को राहुल नाम का हिंदू बताकर भरोसा जीता और धीरे-धीरे रिश्ते में नजदीकियां बढ़ाईं। बाद में आरोपी ने जान देने की धमकी देकर युवती को दबाव में लिया और उसे दिल्ली ले जाकर कोर्ट मैरिज कर ली, जिससे युवती भावनात्मक रूप से उसके झांसे में आ गई।
शादी के पूरे दो साल तक युवती को यह अहसास तक नहीं हुआ कि राहुल वास्तव में अजीज नाम का मुस्लिम युवक है और पहले से शादीशुदा होने के साथ-साथ एक बेटी का पिता भी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हाल ही में अजीज अपनी दूसरी पत्नी को भी घर लाया और विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक बनवारी लाल, भाजपा पदाधिकारी एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीँ भाजपा नेता ने इस मामले को गंभीर बताया है, जो हिन्दू बेटियों के जीवन को लगातार बर्बाद कर रहे है।
पूर्व विधायक का सामने आया बयान :
इस मामले में पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंगल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी से बात हुई है और उन्होंने इस मामले में सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। आरोपी मुस्लिम परिवार को अपने पैसे की ताकत का बहुत गुमान है लेकिन उन्हें नहीं पता कि दुनिया में हर चीज नहीं बिकती है, आरोपी पर कठोर कार्यवाही होकर रहेगी। हालांकि देर रात महिला ने कार्यवाही नहीं करने के लिए लिखित में दे दिया और राजीनामा कर अपनी शिकायत वापस ले ली है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि ये मामला यहीं रुक जाता है या फिर और आगे बढ़ता है। संभव है कि युवती और उसके परिजनों को किसी प्रकार की धमकी दी गई हो, जिसके बाद मामला वापस लिया गया है।



