2 करोड़ से ज्यादा की ठगी, दो राज्यों के 4 आरोपी गिरफ्त में।

राजनांदगांव : साईबर ठगों के जाल में लोग लगातार फंस रहे है, कभी लालच में तो कभी डर में, जिसका फायदा साईबर अपराधी लगातार उठा रहे है। ऐसे ही डिजिटल अरेस्ट व शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक बुजुर्ग महिला व एक युवा व्यपारी से ठगी को अंजाम दिया गया है, जिसमें करीबन दो करोड़ रुपए की ठगी से जुड़े मामलों में साईबर सेल राजनांदगांव और थाना कोतवाली ने हरियाणा और मध्य प्रदेश से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

डिजिटल अरेस्ट के मामले में साईबर अपराधियों ने फर्जी सीबीआई अधिकारी व जज बनकर बुजुर्ग महिला को मनी लॉन्ड्रिग के केस में संलिप्त होने का भय दिखाकर वीडियो कॉल के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट करने एवं केस से बचाने का झांसा देकर कुल 79,69,047 रुपए रुपए की ठगी की गई है। वहीं शेयर टेड्रिंग के मामलों में साइबर अपराधियों ने एक युवा व्यापारी को फर्जी वेबसाईट का लिंक भेजकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर 1,21,53,590 रुपए की ठगी को अंजाम दिया है, जिससे पीड़ित के जीवनभर की पूंजी का नुकसान हो गया।

साईबर सेल राजनांदगांव और थाना कोतवाली की टीम ने दोनों मामलों गुरूग्राम, हरियाणा और मध्यप्रदेश के सिहोर व इंदौर क्षेत्र से 4 आरोपियों को धर दबोचा है। इनमें मध्य प्रदेश निवासी धीरज सिंग पिता गुलाब सिंग (34 वर्ष), अरविन्द्र ठाकुर पिता मनोज सिंह ठाकुर (30 वर्ष) डिम्पल सिंह यादव पिता रणबीर सिंह (22 वर्ष) के अलावा राधे श्याम को गिरफ्तार किया है। । इन सभी आरोपियों के कब्जे से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार, पैन कार्ड एवं 5 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। इसके साथ खाता धारकों एवं बैक खाता एकत्रित कर फ्राडस्टर को म्यूल खाता व सिम प्रदान करने वाले एजेंटों और फ्रॉड का रकम निकालने वालों पर कार्यवाही होगी। साईबर मामलों में लगातार कार्यवाही के बाद भी कोई कमी नहीं आ रही है।