जगदलपुर : भारत के विभिन्न हिस्सों को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। जानकारी के मुताबिक, जवानों और नक्सलियों के बीच ये भीषण मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर हो रही है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, इस मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों की मौत हुई है। वहीं, बुरी खबर ये है कि मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद हो गए हैं। यह घटना बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र की है। जहाँ आज मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया तो वहीं डीआरजी के 3 जवान शहीद हुए हैं। दो जवान घायल हुए हैं। जवानों ने सभी नक्सलियों का शव बरामद कर लिया है। इसकी पुष्टि बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने की है।
घटना के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है। मौके से 12 नक्सलियों के शवों के साथ SLR राइफलें, INSAS और .303 राइफलें बरामद कर ली गई है। इस मुठभेड़ में प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी DRG बीजापुर, आरक्षक दुकारू गोंडे DRG बीजापुर, जवान रमेश सोड़ी DRG बीजापुर शहीद हुए हैं। बीजापुर DRG के 02 जवान घायल हुए हैं, लेकिन दोनों खतरे से बाहर हैं। इसके साथ ही एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि DRG, STF, COBRA और CRPF की जॉइंट टीम बुधवार सुबह 9 बजे से बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के वेस्ट बस्तर डिवीजन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर थी। जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू की। जवाबी कार्यवाही में 12 नक्सली ढेर हुए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। वहीँ मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को जड़ से मिटाने के लिये केंद्र और राज्य सरकार लगातार अपनी कार्यवाही कर रही है।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
सुरक्षाबलों को बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि की खबर लगी है। इस सूचना के बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG), एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ज्वाइंट टीम को इलाके में भेजा गया था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की टीम को देखते ही नक्सलियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्यवाही की। लगातार दोनों पक्षों की तरफ गोलीबारी जारी रही। वहीँ आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल 2025 में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या करीब 275 पहुंच गई है। इनमें से 246 बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में मारे गए हैं। 27 नक्सली रायपुर क्षेत्र के गरियाबंद में और दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 2 नक्सली मारे गए हैं।



