रायपुर : बीती कांग्रेस सरकार में कई घोटाले हुये, जिनकी परतें अब लगातार खुलती ही जा रही है। वहीँ प्रदेश में हुए कस्टम मिलिंग घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की जांच लगातार परतें खोल रही है। सरकारी अनाज की मिलिंग, परिवहन और बिलिंग से जुड़े इस घोटाले में करोड़ों रुपए की अवैध वसूली के जाल का संचालन कैसे होता था, इसकी अब गुत्थी सुलझ चुकी है। वहीँ ईओडब्ल्यू ने मुख्य आरोपी धनवाद, झारखंड निवासी दीपेन चावड़ा के खिलाफ विस्तृत चालान दाखिल करते हुए उसके भूमिका को पूरे नेटवर्क का ’मुख्य कैश कलेक्शन एजेंट’ बताया है। इस आरोप पत्र में गवाह अंकुर पालीवाल और सूरज पवार ने बयान में बताया है कि उन्हें फेसटाइम लोकेशन भेजकर रकम लेने भेजा जाता था।
जिसके बाद 3-4 दिनों के भीतर लगभग 20-22 करोड़ रुपये तक का धन संग्रह होता था। यह रकम लगभग 10 बार इकट्ठा की गई थी। रकम सात बार सिद्धार्थ सिंघानिया से ली गई थी। यह रकम सीधे इंडियन चिल्ली गली में ले जाकर कारोबारी अनवर ढेबर के आदमी को दी जाती थी। वहीँ शिफ्ट बदलने या ज्यादा रकम होने पर इसे तीन-चार लोगों में बांट दिया जाता था।
आरोप पत्र में यह भी बताया गया है कि चावड़ा, घोटाले के मुख्य आरोपित अनवर ढेबर का भरोसेमंद आदमी था। वहीँ अनवर के कहने पर पूरे राज्य में फैले स्थानों से करोड़ों रुपये की अवैध राशि की वसूली गई, उसके संचलन और सुरक्षित डिलीवरी का काम दीपेन संभालता था। दीपेन एक करोड़ रुपये तक नकद लेकर विभिन्न शहरों में जाता था। राशि प्रायः कार्टून, बैग, बोरे आदि में पैक रहती थी। रकम को भिलाई, दुर्ग, रावाभाठा, खुर्सीपार, कोटा रोड और वीआइपी एरिया तक में छोड़ने जाता था। रकम खोलकर गिनने की जिम्मेदारी उसकी नहीं होती थी। उसे सिर्फ सुरक्षित डिलीवरी करनी होती थी। रकम लेने-देने के लिए उसे कोडवर्ड्स और फेसटाइम लोकेशन भेजी जाती थी। जिससे यह रकम एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज दी जाती थी।
चावड़ा के बयान के अनुसार, दो प्रमुख स्थान थे जहां वह रकम प्राप्त करता था। इंडियन चिली स्क्वायर गली, शंकर नगर अनवर ढेबर के आदमी यहां कार लेकर आते थे। वेलिंगटन कोर्ट होटल की पार्किंग, जहां विकास अग्रवाल (सुब्बू) के लोग रकम सौंपते थे। इन दोनों स्थानों का उपयोग सुरक्षा और लो-प्रोफाइल कवर बनाए रखने के लिए किया जाता था। इस तरह की जानकारी सामने आई है।
इस मामले में ईओडब्ल्यू का दावा है है कि कस्टम मिलिंग घोटाले की प्लानिंग रामगोपाल अग्रवाल, अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा ने रची थी। तीनों ने पहले रोशन चंद्राकर को एसोसिएशन में पद दिलाया था और उसके माध्यम से वसूली शुरू कराई गई। एसोसिएशन को प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए आगे किया गया। मुख्यमंत्री निवास में इसकी बैठक हुई, जिसमें कई अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि 40 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 120 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया गया।
सीएसपीडीसीएल का एमडी बनने के लिये दीपेन को दिए गये थे 13 करोड़ रूपये, दीपेन सहित अन्य लोगों के मोबाईल की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि सीएसपीडीसीएल का एमडी बनने के लिए अशोक कुमार ने दीपेन के माध्यम से अनवर ढेबर और रिटायर्ड आइएएस अनिल टुटेजा को 13 करोड़ रुपये भिजवाए थे। वहीँ दीपेन पैसा लेने उनके घर गया और बोरियों में रकम लेकर आया. इसके बाद अशोक की पोस्टिंग हुई। एजेंसी ने वह चैट रिकवर कर ली है। एजेंसी का दावा है कि पिछली सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग में जमकर वसूली हुई थी। इस तरह चार्जशीट में गंभीर खुलासे हुये है।



