नवविवाहिता महिला की घर के सेप्टिक टैंक में मिली लाश, दो महीने पहले अचानक हो गई थी गायब।

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में नवविवाहित महिला का शव घर के सेप्टिक टैंक में मिला है, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घर से अचानक तेज बदबू आने पर परिजनों और ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में गुरुवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नवविवाहित महिला का शव उसके ही घर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। मृतका की पहचान कामिनी निषाद के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार एक साल पहले ही उसकी भोजराज पटेल से शादी हुई थी। एक महीने पहले महिला के अचानक गायब हो जाने पर उसके पति ने लोहारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी।

सेप्टिक टैंक से मिली बहू की लाश :

मामले में पता जानकारी मिली है कि मृतका कामनी निषाद ने अपने प्रेमी भोजराज पटेल से भाग कर अंतरजातीय विवाह किया था। वहीँ शादी के बाद दोनों पति-पत्नी पिता के घर बांधाटोला में ही रहते थे, जिससे आये दिन परिवारिक विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि एक दिन जब महिला का पति घर पर नहीं था, तब ससुर ने महिला की हत्या कर लाश सेप्टिक टैंक में डालकर सीमेंट से दबा दिया था।

घर से लापता हो गई थी महिला :

पति जब घर वापस लौटा तो पत्नी गायब थी। परिवार वालों ने महिला को बिना बताये घर से कहीं चले जाने की बात कह कर गुमराह कर दिया था। लगातार दो दिनों तक पति ने खोजबीन किया लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तब पति ने लोहारा थाना में महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

वहीँ अब शव मिलने की जानकारी मिलते ही लोहारा पुलिस मौके पर पहुंची और सेप्टिक टैंक से शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने मृतका के ससुर जहर पटेल पर हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल, पुलिस मामले में हर बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।

पुलिस को जब गांव वालों से परिवारिक विवाद का पता चला और पुलिस ने परिवार के एक-एक व्यक्ति से अलग-अलग पूछताछ किया। जिसके बाद ससुर ने बहू कामनी की हत्या कर लाश सेप्टिक टैंक में छुपाना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर कार्यवाही की है।

हत्या या आत्महत्या की थ्योरी सुलझाने में जुटी पुलिस :

इस मामले में एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और परिजनों के बयानों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी कोई भी हो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।