सूरजपुर : एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने एक परिवार को आजीवन दुःख के अँधेरे में धकेल दिया है। जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां पैरा से लोड करने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया था। इस दौरान ट्रैक्टर घर में घुसने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। इस हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। यह पूरा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है। इस घटना में बताया जा रहा है कि चालक के हाथ से ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया था और घर में जा घुसा, जिसके बाद घर में बैठी हुई बच्ची इसका शिकार हो गई।



