ठगों के चौंकाने वाले प्रलोभन के जाल में फंसकर युवक ने की आत्महत्या, सामने आया चौंकाने वाला मामला।

बिलासपुर : रोजाना ठगों के जाल में फंसकर ना जाने कितने युवा परेशान हो रहे है, वहीँ अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर ठगी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। इस मामले में ठगी का शिकार हुए युवक ने आत्महत्या तक कर ली है। यह मामला 2023 का बताया गया है, जिस पर पुलिस ने अब मामला दर्ज जांच शुरू की है। यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, सकरी निवासी कामेश्वर निर्मलकर को एक एटीएम कार्ड मिला था, जिसमें एक मोबाईल नंबर लिखा हुआ था। जब युवक ने उस नंबर पर कॉल किया तो व्यक्ति ने युवक को एक अजीबो गरीब प्रलोभन दिया गया। प्रलोभन था एक युवती को प्रेग्नेंट करने का और ऐसा करने के बदले मुंह मांगी रकम देने की बात कही गई थी। ठगों ने शर्त रखी कि वह बैंक में खाता खुलवाकर उसकी जानकारी व्हाट्सएप पर भेजे। झांसे में आकर युवक ने बिना सोचे समझे पहले पंजाब नेशनल बैंक और फिर केनरा बैंक में खाता खुलवाकर डिटेल भेज दी।

कुछ दिनों में इन खातों में भारी रकम का लेन-देन होने लगा, जिसे तुरंत ही अन्य खातों में ट्रांसफर किया जा रहा था। बैंक अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने युवक को बुलाकर पूछताछ की तब उसे पता चला कि उसके खातों का इस्तेमाल साईबर अपराध में हो रहा है। इस जानकारी से युवक गहरे तनाव में आ गया और चार दिन बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि पूरा मामला जुलाई 2023 का है। जब युवक ने मौत को गले लगा लिया था, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई थी। वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी और अब पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।