रायपुर : राजधानी में अपराध लगातार बढ़ रहे है, इन पर कोई नियंत्रण नहीं है। अब रायपुर फिर चाकूबाजी की वारदात से थर्राया उठा है। मामला है पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पहाड़ी तालाब में रविवार रात कुछ युवकों के बीच चाकूबाजी हुई है।इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है तो वहीं पार्षद सरिता दुबे ने मामले में पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप भी लगाया है। वर्षभर में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से कई घटनायें सामने आ चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार रात 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। किसी बात को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद देखते ही देखते एक युवक ने अपने पास रखे धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस घटना से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ युवक सड़क पर गिरते हुए भाग रहे हैं। एक युवक हाथ में बेल्ट लेकर दौड़ते दिखाई दे रहा है। वहीँ तालाब परिसर और सड़क पर खून के निशान हैं। अचानक हुई घटना से राहगीरों में अफरातफरी मच गई थी।
मामले में सूत्रों ने बताया है कि तालाब परिसर में एक युवक द्वारा बीयर पीने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई। वहां मौजूद युवकों ने उसे मना किया, जिस पर कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते मामला गाली-गलौच और मारपीट तक पहुंच गया। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के बाद तालाब किनारे और सीढ़ियों पर खून के निशान फैल गये। यह मामला दो गुटों के बीच का नहीं था, बल्कि रोजाना वहां बैठने वाले युवकों के आपसी विवाद का है। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। किसी के सीने तो किसी के पेट में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक युवक को बाएं हाथ में गहरी चोट लगी है। शहर में हर जगह नशेड़ियों का आतंक फैला हुआ है।
पार्षद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल :
वार्ड पार्षद सरिता दुबे का कहना है कि रविवार को रात 8 बजे इसी तालाब के किनारे जिस साइड की बिजली बंद रहती है। वहां नशेड़ी युवकों में आपसी विवाद के बाद जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई है। मारपीट की सूचना डॉयल 112 को दी ग थी। आधे घंटे बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दोबारा डीडीनगर थाना और पुरानीबस्ती थाने से संपर्क किया गया। एक और कॉल के बाद पुलिस गाड़ी तालाब किनारे खड़ी हुई। उनका आरोप है कि पुलिस के सामने युवा गालीगलौज, मारपीट करते हुए तलवार और लाठियां लहराते भाग रहे थे। तालाब के किनारे पाथवे और सीढ़ियों पर बिखरे हुए खून और जूते-चप्पल को देखा जा सकता है। वहीँ इस मामले में पुलिस की ढिलाई को लेकर पार्षद सरिता दुबे ने नाराजगी जताई है।



