JCB से गौशाला शेड और हनुमान मूर्ति तोड़ी, संचालक पति-पत्नी को हत्या की धमकी, मोहल्लेवासियों ने थाने के बाहर की नारेबाजी।

रायपुर : किसी ना किसी तरीके से हिन्दू आस्था को लगातार चोट पहुँचती रहती है, ऐसे ही अब राजधानी रायपुर के धरमनगर में सोमवार की रात लगभग 2 बजे जेसीबी से गौ शाला में तोड़ने और भगवान हनुमान की मूर्ति खंडित दी गई है। इस दौरान हथियार से लैस 2 दर्जन लोगों ने धमकियां दी है। वहीँ गौ शाला का शेड गिरने से दो बछड़े की दबकर मौत हो गई, वहीँ लगातार 32 सालों से गौशाला का संचालन करने वाली दंपत्ति को जान से मारने और उनकी बेटियों के अपहरण की धमकी दी गई। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। हालाँकि इस मामले में स्थानीय सूत्रों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया है कि उक्त महिला द्वारा वहां डेयरी व्यवसाय संचालित किया जा रहा था। इसके साथ ही उन्होंने बताया की आधी रात की कार्यवाही गलत है, वहीँ किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने के पहले सामानों को बाहर निकालने के लिये समय दिया जाता है, जो नहीं दिया गया है, जिससे दो बछड़ों की मौत हुई है।

इधर पुलिस को सौंपे गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि पिछले 40 सालों से सार्वजनिक स्थान पर पीपल पेड़ के नीचे हनुमान भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी। साथ ही गौशाला का निर्माण भी कराया गया था, जिसे स्थानीय सूत्रों द्वारा डेयरी व्यवसाय संचालित करना बताया गया है। जबकि इसे गौशाला बताया जा रहा है, जहां बीमार और अपाहिज गौवंशों की सेवा की जाती है। इस जमीन को अरिहंत पारेख अपनी बताता है, लेकिन वैध दस्तावेज और सीमांकन करवाने की मांग पर लोगों को ऊंची पहुंच बताकर धमकी देता है। इसके साथ ही मामले में पहले अनुभाग अधिकारी (राजस्व) की शिकायत पर 5 साल तक वह शांत रहा, हालांकि अब फिर उसने धमकी देना शुरू कर दिया है। वहीँ बीती रात अरिहंत और उसके लड़कों ने मोहल्ले में घुसकर गौशाला के शेड और भगवान की मूर्ति तोड़कर फेंक दी गई है। जबकि स्थानीय लोगों ने मूर्ति को गलती से टूटना बताया है। इसे JCB संचालक की लापरवाही बताया है।

वहीँ इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने पहुंचने के बाद जमकर नारेबाजी की है। इस हेतु कार्यवाही के लिए शिकायत पत्र सौंपा गया है, इस मामले में पुलिस फिलहाल शिकायत के बाद जांच में जुट गई है। वहीं जेसीबी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने कहा है की प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर स्थानीय लोग आज थाने पहुंचे है। इसके साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच रही है। मामले में बारीकी से जांच करेंगे, जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्यवाही करेंगे।