रायपुर : राजधानी में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है, जहाँ लोगों में घटना के बाद खौफ पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपारा क्षेत्र में आधी रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया। घटना में आरोप है कि यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर स्कॉर्पियो चला रहे थे। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्होंने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो बेहद तेज रफ्तार में थी। अचानक हुई टक्करों से कई लोग बाल-बाल बचे। इस घटना का पूरा दृश्य आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जिसमें वाहन के अनियंत्रित होकर इधर-उधर टकराते हुए साफ देखा जा सकता है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग गाड़ी के पीछे भागने लगे।
वहीँ स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि टक्कर के बाद भी चालक और उसके साथी वाहन से उतरकर हंगामा करने लगे। गुस्साए लोगों ने राहुल ठाकुर और उसके साथियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। हालात बिगड़ते देख आरोपी मौके से वाहन समेत फरार हो गए। कुछ देर बाद सूचना मिली कि राहुल ठाकुर अपने साथियों के साथ दोबारा क्षेत्र में पहुंचा है, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल कार्यवाही करते हुए राहुल ठाकुर तथा उसके साथी पारस वाधवा को हिरासत में ले लिया।
इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आधी रात को ही कोतवाली थाना पहुंच गए और सख्त कार्यवाही की मांग की। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते वाहन नहीं रोका जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई जानें जा सकती थीं। वहीँ पुलिस ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वाहन की टक्कर से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही हथियार से जुड़े आरोपों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है, जिसके बाद कार्यवाही की जायेगी।
एक पुराने मामले में भी राहुल का नाम आ चुका है :
मामला है 28 जुलाई, 2024 को राहुल ठाकुर अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े 11 बजे वुड आइलैंड रेस्टोरेंट सेरीखेडी गया हुआ था। जहां खाना खाने के बाद होटल में किसी बात पर उसका रेस्टोरेंट स्टाफ से विवाद हो गया था , जिसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद वह वहां से चले गये थे। जिसके बाद फिर 29 जुलाई को शाम साढ़े 4 से 5 बजे के बीच राहुल ठाकुर अपने 10 से 15 लड़कों के साथ वुडलैंड रेस्टोरेंट पहुंचा। वहां आरोपी रेस्टोरेंट के अंदर घुसते ही गाली-गलौज करते हुए स्टॉफ को खोजने लगे। इस बीच उन्होंने रेस्टोरेंट में रखे सोफा, कुर्सी, कांच, ड्रेसिंग, टीवी, फ्रिज, सीसीटीवी कैमरा समेत डीजे के सिस्टम में जमकर तोड़फोड़ की गई। इस जबरदस्ती की तोड़फोड़ के बाद ज्यादातर स्टाफ डर के मारे रेस्टोरेंट से भाग गये। इस मामले में रेस्टोरेंट मैनेजर की शिकायत पर राहुल ठाकुर, प्रथम चौधरी समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।



