अनोखा मामला : पुलिस की गाड़ी हुई जब्त साथ में 20500 रुपये का कटा चालान, सामने आया ये मामला….।

रायपुर : मामला अनोखा इसलिये है कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर आसानी से कार्यवाही नहीं होती है, ऐसे में अब राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ एक चौंकाने वाला कदम उठाया है, उन्होंने बिलासपुर पुलिस विभाग की एक गाड़ी को ज़ब्त कर उसका भारी भरकम चालान काट दिया है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में लाल और नीली बत्तियां, सायरन और पुलिस का बोर्ड हुआ था। वहीँ बताया जा रहा है कि यह गाड़ी मरम्मत के लिए बिलासपुर से रायपुर आई हुई थी। इस कार्यवाही का मुख्य कारण यह था कि गाड़ी का ड्राईवर शराब के नशे में धुत्त पाया गया था। वह कुछ युवकों के साथ पार्टी कर रहा था।

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने बिलासपुर पुलिस की गाड़ी की जब्त :

दरअसल, रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने के मामले में बिलासपुर पुलिस डिपार्टमेंट की एक गाड़ी ज़ब्त कर ली है। खबरों के मुताबिक, गाड़ी को रिपेयर के लिए बिलासपुर से रायपुर लाया गया था। वहीँ गाड़ी में लाल और नीली बत्ती के साथ एक सायरन और पुलिस डिपार्टमेंट का बोर्ड लगा हुआ था.। मामले की जांच के दौरान पता चला कि ड्राईवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, जो एक गंभीर ट्रैफिक अपराध है। ऐसे में हैरानी की बात यह है कि गाड़ी एक नीजी ट्रैवल कंपनी की थी और पुलिस विभाग में संचालित की जा रही थी। जिससे इसका हर्जाना ट्रेवल एजेंसी को चुकाना पड़ेगा।

20,500 का काटा मोटा चालान :

वहीँ रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गाड़ी को भी ज़ब्त कर लिया है और ₹20,500 का चालान भी काट दिया है। इस कार्यवाही से यह साफ संदेश गया है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, यहां तक ​​कि पुलिस डिपार्टमेंट की गाड़ी भी नहीं। जहाँ आम लोग हमेशा सरकारी मामलों में कार्यवाही पर सवाल उठाते है तो ऐसे में यह कार्यवाही, आम लोगों के लिये भी एक सन्देश है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की इस सख़्त कार्यवाही को ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि नियमों के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाना, इमरजेंसी सिग्नल का गलत इस्तेमाल और गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी गड़बड़ियों पर सख़्त सज़ा का प्रावधान है।