युवक पर 15 बार चाकुओं से वार कर फरार हुआ बदमाश, पीड़ित की हालत गंभीर।

वाशिम (महाराष्ट्र) : जिले के शेलूबाजार में अकोला रोड स्थित सोनल प्रकल्प कॉलनी क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है, इसके साथ घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गया है। इस हमले में नुसरत अली रजाकत अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी मंगरूलपीर गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात लोगों ने नुसरत अली नाम के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। बदमाशों ने युवक के शरीर पर करीब 12 से 15 बार चाकू से वार किए, जिससे युवक की हालत गंभीर बताई गई है। 

गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को मंगरूलपीर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए आगे के इलाज के लिए अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है और आरोपियों की तलाश जारी है।