बिलासपुर : अवैध धर्मान्तरण के कृत्य लगातार जारी है, इन कृत्यों को अंजाम देने वाले लोगों में किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं है, जबकि ऐसे मामलों में लगातार कार्यवाही और विरोध भी हो रहा है। ऐसे ही बिलासपुर के चुचुहियापारा स्थित गणेश नगर में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण और मांस पकाने का आरोप सामने आया है, जिससे काफी बवाल मच गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने मंदिर के पास ही आयोजित सभा में गरीब और भोले-भाले लोगों को भोजन और उपहार के लालच में धर्मांतरण कराने का प्रयास किए जाने की जानकारी दी।
वहीँ हिंदू संगठनों के अनुसार, सभा स्थल के पास मांसाहारी भोजन भी तैयार किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची सिरगिट्टी पुलिस ने आयोजन को बंद कराया गया और पास्टर समेत दो लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की गई। पुलिस के मुताबिक, पास्टर जांजगीर-चांपा का निवासी है, जबकि अन्य आरोपी बिलासपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभा में करीब 150 से 200 लोग मौजूद थे, जिनको प्रार्थना सभा के बहाने बुलाया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही जारी है।



