मोईन बालम ने नाबालिग युवती को भेजा अश्लील फोटो, पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार।

रायपुर : सोशल मीडिया से सबंधित ऐसे कई मामले सामने आते है, लेकिन पुलिस आसानी से कोई कार्यवाही नहीं करती, जिससे बदमाशों के हौंसले बुलंद हो जाते है। ऐसे ही एक मामले में नाबालिग युवती को स्नैपचैट के माध्यम से अश्लील फोटो मंगाने और व्हाट्सएप पर अश्लील तस्वीरें भेजकर गाली-गलौज करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के अहमदनगर (अहिल्यानगर) जिले से गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाईल भी बरामद कर लिया गया है, और जब्त किया गया है। यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने 12 दिसंबर को खरोरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 2 दिसंबर 2025 को शाम करीब 7:22 बजे आरोपी मोईन काजी ने अलग-अलग मोबाईल नंबरों से प्रार्थी की नाबालिग बेटी को व्हाट्सएप पर अश्लील नग्न फोटो भेजे और टेक्स्ट मैसेज के जरिए गाली-गलौज की है, जिससे वह काफी परेशान चल रही है। वहीँ रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और गवाहों के बयान दर्ज किए गये।

प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत वीवो कंपनी के मोबाईल फोन को जांच के दौरान जब्त किया गया, जिसमें व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए अश्लील फोटो और आपत्तिजनक संदेश पाये गये। जांच में आरोपी की पहचान मोईन बालम सैय्यद उर्फ मोईन काजी, निवासी श्रीरामपुर, जिला अहमदनगर (अहिल्यानगर), महाराष्ट्र के रूप में हुई है। आरोपी के दूसरे राज्य में होने के चलते वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर पुलिस टीम महाराष्ट्र भेजी गई, जहां से आरोपी को उसके निवास स्थान से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।

जिसके बाद आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त वीवो कंपनी का वी-29 मोबाइईल फोन जब्त किया गया। मोबाईल में मौजूद स्नैपचैट ऐप के जरिए पीड़िता के साथ की गई अश्लील बातचीत और फोटो बरामद हुईं। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दी गई और उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है, जिसके बाद पीड़िता ने राहत की सांस ली है।