दुर्ग/भिलाई : बीते दिनों भिलाई के चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज की नाली में 13 दिसंबर को बंद बोरी में मिले महिला के शव मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ मृतिका की पहचान पुलिस ने कोसानगर निवासी आरती बंजारे के रूप में की थी। महिला को उसके ही बॉयफ्रेंड ने मौत के घाट उतारा था और अपने दोस्तों का सहारा लेकर शव को नाली में फेंका था। जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने बताया है कि मृतिका 4-5 महीनों से कोसानगर निवासी तुलाराम बंजारे के साथ लिव इन में रह रही थी। जानकारी के अनुसार मृतिका शराब की आदि थी और वह पहले अन्य दो लोगों से कर शादी चुकी थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं।
5 दिसंबर को दोपहर तीन बजे तुलाराम और आरती ने एक साथ बैठकर शराब पिया और फिर दोनों में विवाद हुआ। जिसके बाद गुस्से में आकर तुलाराम ने आरती का सिर दीवाल में मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी तुलाराम ने घटना की रात महिला की नाइटी को निकालकर बोरी में महिला के शव को भरकर ठिकाने लगाने अपने दोस्त शक्ति भोयर और गोवर्धन बंजारे का सहारा लिया। दोनों को रात में बुलाकर शक्ति के ऑटो से शव को ले जाकर अंडर ब्रिज की नाली मे फेंक दिया था। वहीँ घटना के 5 दिनों बाद पुलिस ने इस अनसुलझी गुत्थी को सुलझाई गई है। मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।



