एक ही ट्रैक पर आई 3 ट्रेनें, यात्रियों में मचा हड़कम्प, दीपक माधवानी ने घटना का प्रत्यक्ष विवरण देते हुए बताया कि….।

बिलासपुर : ट्रेनों की दुर्घटनाओं से लोग सहम जाते है, वहीँ कई बार लापरवाही से ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। ऐसे ही गुरुवार सुबह गतौरा से आगे लाल खदान के पास एक ही रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी के पीछे दो पैसेंजर ट्रेनें पहुंच गईं। जिसके बाद बड़ा हड़कम्प मच गया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया। फिर अचानक ट्रेन का ब्रेक लगने से यात्री दहशत में आ गये, वहीँ बीआर लोकल में यात्रा कर रहे अकलतरा के व्यवसायी दीपक माधवानी ने घटना का प्रत्यक्ष विवरण देते हुए बताया कि वह ट्रेन की तीसरी बोगी में सवार थे।

उनके अनुसार एक ही पटरी पर पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी, उसके पीछे कोरबा-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन और उसके ठीक पीछे बी.आर. रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन आ रही थीं। समय रहते दोनों ट्रेन के ड्राइवरों के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने से दोनों पैसेंजर ट्रेनें मालगाड़ी से मात्र 25 से 50 मीटर की दूरी पर रुक गईं, वर्ना गंभीर हादसा हो सकता था। अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर तक दहशत का माहौल बना रहा। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 10:49 बजे की बताई जा रही है। गनीमत रही कि लोको पायलटों की सतर्कता से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। फिर सभी ट्रेनों को व्यवस्थित रूप से रवाना किया गया।