बांग्लादेशी समझकर छत्तीसगढ़ के मजदूर की केरल में पिटाई, जमकर मारपीट के बाद हुई मौत।

सक्ती : छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर को केरल में बांग्लादेशी समझकर इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सक्ती जिले के करही गांव निवासी रामनारायण बघेल (31) के रूप में हुई है, जो मजदूरी की तलाश में करीब एक हफ्ते पहले केरल गया था। जानकारी के अनुसार मामला है छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर को केरल में बांग्लादेशी समझकर बुरी तरह से पीटा गया है, जिससे उसकी मौत हो गई। सक्ती जिले के करही गांव के रहने वाले रामनारायण लगभग एक हफ्ते पहले मजदूरी करने के लिए केरल के पल्लकड़ जिले गए हुये थे, वहां काम की तलाश कर रहे थे। जहाँ भीड़ द्वारा पिटाई के चलते 17 दिसंबर को रामनारायण की मौत हो गई थी। केरल पुलिस ने मृतक की पहचान आधार कार्ड से कर सक्ती पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीँ मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर मारपीट :

मामले के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों ने 17 दिसंबर की दोपहर 3 से 4 बजे से बीच रामनारायण को घेर लिया था और उसे बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुई इस मारपीट में रामनारायण की हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर केरल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रामनारायण को हाथ मुक्के से जमकर पीटा गया था, यह मामला केरल के पल्लकड़ जिले वालैयार थाना क्षेत्र का है।

छाती से निकल रहा था खून :

केरल पुलिस के अनुसार, मजदूर के शरीर पर चोट के बहुत ज्यादा निशान थे। जिसका असहनीय दर्द होने के कारण उनकी मौत हो गई। इस मारपीट में मजदूर की छाती से खून भी बह रहा था। इसके अलावा शरीर पर कई तरह के घाव बन गए थे। वालैयार थाने में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा नहीं की गई है।

परिवार ने की इंसाफ की मांग :

वहीँ इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने केरल सरकार या पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक मुआवजे की घोषणा न होने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और शव को पैृतक गांव तक पहुंचाने की मांग की है। इसके साथ ही मृतक के परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं, ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को वापस लाने की व्यवस्था कर सके। वहीं केरल पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।