प्रेमी ने प्रेमिका को होटल में बुलाकर किया खौफनाक कांड, 1 महीने बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा।

रायपुर : नवंबर महीने में राजधानी रायपुर में एक नाबालिग का शव मिला था। न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने अब सुलझा ली है। यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं है, बल्कि एक शातिर चोरी गिरोह के काले कारनामों का भी खुलासा है। वहीँ मुख्य आरोपी हरीश पटेल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने न केवल युवती की हत्या की थी, बल्कि अपने साथियों के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग क्षेत्र में करीब एक दर्जन चोरियों को भी अंजाम दिया था। वहीँ अब इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। 22 नवंबर को नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस ने हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग लड़की का प्रेमी है, जिसको पकड़ने के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुये है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी वारदात वाले दिन नाबालिग लड़की को मिलने के लिए दुर्ग के एक होटल में बुलाया था। जब लड़की उससे मिलने के लिए होटल पहुंची तो वहां प्रेमी का एक दोस्त भी उसके साथ थी। इस दौरान प्रेमी ने नाबालिग लड़की पर दोस्त के साथ सेक्स करने का दबाव बनाया। जब लड़की ने इंकार कर दिया तो आरोपी और उसके दोस्त ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, जिसकी लाश पुलिस को मिली थी।

हत्या के बाद शव रायपुर लेकर आये :

घटना के बाद लड़की की गला दबाकर हत्या करने के बाद दोनों शव को बाइक पर लेकर रायपुर आये। इस दौरान उन्होंने अमलीडीह सोलस हाइटस कॉलोनी के पीछे खाली पड़े प्लाट में लड़की का शव फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने हत्या को सुसाइड बताने के लिए नाबालिग के मोबाईल से आत्महत्या करने का मैसेज भी किया था, जिसको पुलिस ने जांच में लिया है।शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की तेलीबांधाा के काशीराम नगर की रहने वाली है। वो शादी और पार्टियों में कैटरिंग का काम करती थी।

जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया था। वहीँ परिजनों ने बताया कि लड़की 20 नवंबर को पार्टी में खाना बनाने जाने का कहकर निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी जिसके बाद परिवार वालों ने उसको खोजना शुरू किया। उसके बाद 22 नवंबर को उसका शव मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ था कि मौत गला दबाने के बाद हुई थी।

कैसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस :

मामले की छानबीन में पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों के लगे हुये सीसीटीवी फुटेज देखे। स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि लड़की को आखिरी बार तेलीबांधा के देवार बस्ती निवासी शातिर चोर हरीश पटेल और राहुल पटेल के साथ देखा गया था। पुलिस ने जब दोनों के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि लड़की के दोनों युवकों के साथ संबंध था। ये दोनों काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों की लोकेशन ट्रेस कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 22 नवंबर को लाश मिलने के बाद आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। वहीँ सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस को देवार बस्ती के शातिर चोर हरीश पटेल पर शक हुआ। पुलिस की टीमें महाराष्ट्र, एमपी और यूपी में छापेमारी करती रहीं और आखिरकार उसे प्रयागराज से दबोच लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी हरीश पटेल ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है, उसने बताया है कि वह अपने साथी अरविंद नेताम और उषा राठौर के साथ मिलकर विधानसभा, डी.डी. नगर और मुजगहन क्षेत्र के 11 सूने मकानों में चोरी कर चुका है।उनके पास से 400 ग्राम सोने के जेवरात, 3 किलोग्राम चांदी, नगदी रूपये और मोबाईल फोन, कुल मिलाकर लगभग 60 लाख का सामान मिला है।