मुंबई (महाराष्ट्र) : कई बार ऐसे मामले सामने आते है, जो दिल दहलाने वाले होते है, ऐसे ही नवी मुंबई में एक व्यक्ति ने महिला कोच में चढ़ने से रोके जाने पर 18 वर्षीय छात्रा को चलती लोकल ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे छात्रा ट्रैक पर गिर गई और घायल हो गई, मौका पाकर छात्रा को बचा लिया गया, जिससे गंभीर हादसा टल गया। मामले में आरोपी शेख अख्तर नवास को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
वहीँ छात्रा का इलाज चल किये जाने कि जानकारी सामने आई है, जबकि आरोपी मानसिक स्वास्थ्य उपचार में बताया गया है। नवी मुंबई में एक 50 वर्षीय व्यक्ति को चलती लोकल ट्रेन से एक किशोरी छात्रा को धक्का देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर बताया है कि, छात्रा ने महिला कोच में बिना अनुमति चढ़ने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद आरोपी ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले में आगे बताया है कि आरोपी शेख अख्तर नवास (50) ने 18 दिसंबर की सुबह पनवेल और खारघर स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन के महिला आरक्षित डिब्बे में प्रवेश किया था। महिला कोच में चढ़ने के बाद जब महिला यात्रियों ने शोर मचाया और उसे ट्रेन से उतरने को कहा, तो वह घबरा गया।
जिसके बाद इसी दौरान आरोपी ने कॉलेज जा रही एक 18 वर्षीय छात्रा श्वेता महाडिक को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे छात्रा ट्रैक पर गिर गई, लेकिन वहां मौजूद कुछ मजदूरों ने समय रहते उसे खींचकर किनारे कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद कुछ यात्रियों ने GRP कंट्रोल रूम को सूचना दी। वहीँ ट्रेन के एक स्टेशन पर रुकते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। इसके साथ ही पनवेल GRP थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, घायल छात्रा का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही है। मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी बेघर था और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा इलाज करा रहा था। वहीँ इस घटना से छात्रा सहमी हुई है।



