आदिवासियों के धर्मान्तरण के खिलाफ 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स सहित जैनी, अग्रवाल, सिक्ख, सिन्धी समाज ने दिया पुरजोर समर्थन।

रायपुर : कांकेर में सामने आये दिन विवाद के मामले सामने आ रहे अहि, यहाँ धर्मांतरण से जुड़े मामलों के बाद प्रदेश में बढ़ते हुये तनाव को लेकर सर्व समाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का पुरजोर आह्वान किया है। इस बंद को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने भी समर्थन देने की घोषणा की है। चैंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा है कि प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जायेगा। राज्य के आम छत्तीसगढ़िया का लगातार धर्मान्तरण हो रहा है, जो राज्य की डेमोग्राफी के लिये सही नहीं है।

उन्होंने बताया कि कांकेर की घटना के बाद व्यापारी समाज को लेकर भी वातावरण खराब करने का प्रयास किया गया है, जिसे देखते हुए चैंबर ने बैठक कर बंद के समर्थन का निर्णय लिया गया है। व्यापारी समाज राज्य के हर संवेदनशील मुद्दे पर साथ खड़ा रहता है। अजय भसीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है और यहां किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के मंसूबों को नाकाम किया जायेगा, जिसमें व्यापारी वर्ग हर संभव सहायता के आगे खड़ा रहेगा। वहीँ 24 दिसंबर को प्रदेशभर में दुकानों और सब्जी मंडियों को बंद रखने की अपील की गई है। जिसको लेकर ट्रांसपोर्ट चैंबर ने भी बंद का समर्थन किया है, जिससे वाहनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी व्यापारियों से स्वेच्छा से बंद का समर्थन करने का आग्रह किया है। वहीं व्यापारी संगठनों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्यवाही और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। सर्व समाज और व्यापारी संगठनों ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। जिसमें बंद को पूर्ण समर्थन देने के लिये राज्य के हर समाज ने अपना सहयोग देने की बात कही है, जिसमें अग्रवाल, मारवाड़ी, जैनी, सिक्ख , सिन्धी समाज के प्रमुखों ने सहमति दी है।