नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में अगर आप भी नए साल में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको थोड़ा निराश कर सकती है। 1 जनवरी, 2026 से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ने जा रही हैं और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने सोमवार को अपने स्कूटरों के दाम बढ़ाने की घोषणा की। एथर एनर्जी ने कहा कि वो 1 जनवरी से अपने सभी कैटेगरी के स्कूटर की कीमतों में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रहा है। कंपनी ने अपने स्कूटरों की कीमत बढ़ाने की वजह भी बताई है। अब दाम बढ़ने से लोगों को निराशा हो सकती है।
दिसंबर ऑफर के तहत एथर के स्कूटरों पर मिल रहे हैं 20,000 रुपये तक के लाभ :
एथर एनर्जी ने कहा है कि स्कूटर की कीमतों में ये बढ़ोत्तरी वैश्विक स्तर पर कच्चे माल, विदेशी मुद्रा और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी की वजह से की जा रही है। एथर एनर्जी के मौजूदा प्रोडक्ट सेगमेंट में 450 सीरीज के स्कूटर और रित्जा शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमतें 1,14,546 रुपये से लेकर 1,82,946 रुपये के बीच हैं। कंपनी ने कहा है कि वे इस समय अपने ‘इलेक्ट्रिक दिसंबर’ ऑफर के तहत देश के कुछ चुनिंदा शहरों में एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर 20,000 रुपये तक के लाभ दे रही है, जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते है।
इसी बीच, सोमवार को दिल्ली की नई ईवी पॉलिसी को लेकर भी एक बड़ा अपडेट आया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार जनवरी के पहले हफ्ते तक नई EV पॉलिसी का ड्राफ्ट लेकर आ सकती है। दिल्ली की नई ईवी पॉलिसी के तहत पेट्रोल टू-व्हीलर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में शिफ्ट करने पर 35,000 से 40,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा सकती है।



